नई दिल्ली: रोंडा राउजी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में चमकता सितारा थीं। विध्वंसक मुक्केबाजों को कुछ ही सेकंड में मार-मार कर तेल निकाल देती थीं। उनके मुक्कों का पूरी दुनिया में खौफ था। कुछ लोग तो उन्हें लेडी मुहम्मद अली कहते थे। कोई भी बॉक्सर उनके खिलाफ उतरने से पहले सैकड़ों बार सोचती थी। वह 14-16 सेकंड में फाइट फिनिश कर देती थीं। लगातार 12 में से 9 जीत नॉकआउट से थी, जबकि 15 नवंबर 2015 का दिन था। मेलबर्न में फाइट होने से पहले होली होम नर्वस थीं, क्योंकि मीडिया में काफी हाइप थी और हर किसी का प्रेडिक्शन उनके खिलाफ था। लेकिन, उन्होंने रिंग में उतरने के बाद 59 सेकंड तक जो मशीन की तरह मुक्कों की बरसात की कि रोंडा राउजी लहूलुहान हो गईं। खून से सनी रोंडा शेरनी की तरह दहाड़ने वाली अब खौफ से थर-थर कांप रही थीं। बचने के लिए जहां-तहां भाग रही थीं। MMA इतिहास का संभवत: यह सबसे भयानक मैच था। इस हार के बाद रोंडा का MMA करियर खत्म हो गया। वह कभी उबर नहीं सकीं। उस हार से वह मानसिक रूप से टूट चुकी थीं। कुछ ऐसा ही क्रिकेट में हुआ 10 सितंबर 2023 को पाकिस्तान के साथ।
क्रिकेट की दुनिया के तमाम सितारों के बीच 5 बार आईपीएल जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डिंग के दौरान पहले तो जबरदस्त जाल बिछाया और फिर अपने सबसे कातिल पेसर जसप्रीत बुमराह और लोहे के जिगर वाले मोहम्मद सिराज को गेंद थमा दी। दोनों ने 360 डिग्री जबरदस्त दबाव बनाया तो बुमराह ने इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक, जो अपने देश में पर्ची खिलाड़ी के दौर पर बदनाम हैं, का 9 रनों पर काम तमाम करते हुए विध्वंस का आगाज कर दिया। हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम (10) को क्लीन बोल्ड किया तो रिजवान का शिकार लॉर्ड शार्दुल ने किया। इसके बाद कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को 32 ओवरों में 128 रनों पर घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। भारत ने यह मैच 228 रन से जीता था।
इस मैच में शर्मनाक हार के बाद जो न तो बाबर आजम (10) उबरे, न ही मोहम्मद रिजवान (2), शाहीन अफरीदी (79/1), फहीम अशरफ (74/0), शादाब खान (71/1), इफ्तिखार (5.4 ओवर में 52/0) और नसीम शाह (53/0)। बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट में कप्तानी खो दी तो 2023 विश्व कप में भारत की हार के बाद अफगानिस्तान से मिली हार ने मिट्टी पलीद कर दी। अब हाल ये है कि उसके ही पूर्व क्रिकेटर सरेआम कहते फिर रहे कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं हैं तो इसका फायदा टीम को मिलेगा। नसीम शाह एशिया कप में जगह नहीं बना पाए तो इफ्तिखार चचा शायद ही हरी जर्सी में दिखें। दूसरी ओर, अन्य खिलाड़ी भी भारत के नाम से सदमे में ही जीते हैं। चलते-चलते बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 14 सिंबर को भिड़ंत होनी है।