Spread the love

नई दिल्ली: रोंडा राउजी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में चमकता सितारा थीं। विध्वंसक मुक्केबाजों को कुछ ही सेकंड में मार-मार कर तेल निकाल देती थीं। उनके मुक्कों का पूरी दुनिया में खौफ था। कुछ लोग तो उन्हें लेडी मुहम्मद अली कहते थे। कोई भी बॉक्सर उनके खिलाफ उतरने से पहले सैकड़ों बार सोचती थी। वह 14-16 सेकंड में फाइट फिनिश कर देती थीं। लगातार 12 में से 9 जीत नॉकआउट से थी, जबकि 15 नवंबर 2015 का दिन था। मेलबर्न में फाइट होने से पहले होली होम नर्वस थीं, क्योंकि मीडिया में काफी हाइप थी और हर किसी का प्रेडिक्शन उनके खिलाफ था। लेकिन, उन्होंने रिंग में उतरने के बाद 59 सेकंड तक जो मशीन की तरह मुक्कों की बरसात की कि रोंडा राउजी लहूलुहान हो गईं। खून से सनी रोंडा शेरनी की तरह दहाड़ने वाली अब खौफ से थर-थर कांप रही थीं। बचने के लिए जहां-तहां भाग रही थीं। MMA इतिहास का संभवत: यह सबसे भयानक मैच था। इस हार के बाद रोंडा का MMA करियर खत्म हो गया। वह कभी उबर नहीं सकीं। उस हार से वह मानसिक रूप से टूट चुकी थीं। कुछ ऐसा ही क्रिकेट में हुआ 10 सितंबर 2023 को पाकिस्तान के साथ।

फ्लैश बैक में चलते हैं। 30 अगस्त को पाकिस्तान ने वनडे एशिया कप 2023 के ओपनिंग मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से रौंदा। कप्तान बाबर आजम ने 151 रनों की पारी खेली और चचा इफ्तिखार ने नाबाद 109 रन ठोके। दोनों ने मिलकर 25 चौके और 8 छक्के उड़ाए थे। क्रिकेट में बच्चे की हैसियत वाले नेपाल को मसल कर रख दिया था। श्रीलंका के कैंडी में 2 सितंबर को पाकिस्तान और भारत के बीच मैच था। माहौल हर बार की तरह गर्म था। शाहीन शाह अफरीदी (35/4), नसीम शाह (36/3) और हारिस रऊफ (58/3) ने कातिलाना गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए भारत को 266 रनों पर समेट दिया। भारतीय गेंदबाजों को हालांकि अपना जौहर दिखाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि 48.5 ओवरों में भारत के ऑल आउट होने के बाद भारी बारिश हुई और मैच आगे नहीं बढ़ सका।भारत का ऑलआउट होना पाकिस्तान के लिए जीत वाली खुशी थी। भारतीय टीम की आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया। विराट कोहली, रोहित शर्मा खासकर निशाने पर आ गए। पाकिस्तान के खेमे में खुशी की लहर थी, लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी। दोनों के बीच अगली भिड़ंत कोलंबो में हुई जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी। पहला ओवर करने आए शाहीन शाह की 5 गेंदें डॉट रहीं तो आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने फ्लिक करते हुए बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया, जबकि अगले ओवर में नसीम शाह को चौका मारा। तीसरे ओवर और 5वें ओवर में शाहीन को शुभमन गिल ने 3 चौके ठोके तो पहले ओवर की 5 डॉट गेंदों का पूरा खुमार उतर गया। 8वें ओवर में नसीम शाह पर भी गियर बदला तो 9वें ओवर के बाद उनके नाम 40 रन थे, जिसमें 9 चौके थे।
10वें ओवर में नसीम शाह को रोहित ने 2 चौके ठोके तो 13वें ओवर में अपने कोटे का पहला ओवर करने आए शादाब खान को 2 छक्के और एक चौका जड़ा। टीम के 121 रनों के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। रोहित शर्मा 49 गेंदों में 56 तो 123 रनों के टीम स्कोर पर शुभमन गिल 52 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान को लगा कि यहां से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने रफ्तार को दोगुनी कर दी। बीच-बीच में बारिश हुई तो 50 ओवर के बाद भारत के नाम 2 विकेट पर 356 रन थे। कोहली 94 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए नाबाद 122 और केएल राहुल 106 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 111 रन पर लौटे।

क्रिकेट की दुनिया के तमाम सितारों के बीच 5 बार आईपीएल जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डिंग के दौरान पहले तो जबरदस्त जाल बिछाया और फिर अपने सबसे कातिल पेसर जसप्रीत बुमराह और लोहे के जिगर वाले मोहम्मद सिराज को गेंद थमा दी। दोनों ने 360 डिग्री जबरदस्त दबाव बनाया तो बुमराह ने इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक, जो अपने देश में पर्ची खिलाड़ी के दौर पर बदनाम हैं, का 9 रनों पर काम तमाम करते हुए विध्वंस का आगाज कर दिया। हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम (10) को क्लीन बोल्ड किया तो रिजवान का शिकार लॉर्ड शार्दुल ने किया। इसके बाद कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को 32 ओवरों में 128 रनों पर घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। भारत ने यह मैच 228 रन से जीता था।

इस मैच में शर्मनाक हार के बाद जो न तो बाबर आजम (10) उबरे, न ही मोहम्मद रिजवान (2), शाहीन अफरीदी (79/1), फहीम अशरफ (74/0), शादाब खान (71/1), इफ्तिखार (5.4 ओवर में 52/0) और नसीम शाह (53/0)। बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट में कप्तानी खो दी तो 2023 विश्व कप में भारत की हार के बाद अफगानिस्तान से मिली हार ने मिट्टी पलीद कर दी। अब हाल ये है कि उसके ही पूर्व क्रिकेटर सरेआम कहते फिर रहे कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं हैं तो इसका फायदा टीम को मिलेगा। नसीम शाह एशिया कप में जगह नहीं बना पाए तो इफ्तिखार चचा शायद ही हरी जर्सी में दिखें। दूसरी ओर, अन्य खिलाड़ी भी भारत के नाम से सदमे में ही जीते हैं। चलते-चलते बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 14 सिंबर को भिड़ंत होनी है।