सलमान खान का पॉप्युलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ टीवी पर लौट रहा है। लंबे समय से इस शो को लेकर तरह-तरह के अपडेट्स सामने आ रहा हे। इसके प्रीमियर और कंटेस्टेंट्स के बारे में भी कुछ दावे किए गए थे लेकिन अब चीजें क्लियर हो गई हैं। इस बार की थीम से लेकर क्या कुछ नया देखने को मिलेगा और कोन-कौन इसमें हिस्सा लेगा, उसकी भी एक टेंटेटिव लिस्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि क्या कुछ पता चला है।
ओटीटी पर तीन सीजन और टीवी पर 18 सीजन देखने के बाद दर्शक अब ‘बिग बॉस 19’ का इंतजार कर रहे हैं। ’बिग बॉस तक’ के मुताबिक, नया सीजन इस बार अक्टूबर और सितंबर में नहीं। बल्कि अगस्त महीने में शुरू हो जाएगा। और इस बार मेकर्स टीवी वर्जन को पहले लाने का प्लान कर रहे हैं, जो कि ढाई-तीन नहीं, बल्कि 3.5 महीने का होगा। और इसके खत्म होने के बाद ही OTT पर चौथा सीजन शुरू होगा।
‘बिग बॉस 19’ की थीम और ट्विस्ट
इतना ही नहीं, इस बार शो की थीम भी अलग है। बताया गया है कि ’बिग बॉस 19′ की थीम ‘रिवाइंड’ है। यानी पिछले साल की चीजों की झलक देखने को मिलेगी। जैसे कि इसमें सीक्रेट रूम वापस आएगा, जैसा पिछले कुछ सीजन्स में कॉन्सेप्ट था। वहीं, दर्शक शो के कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करेंगे और फिर कंटेस्टेंट्स एविक्शन में अहम भूमिका निभाएंगे। हालांकि इससे शायद नॉन डिजर्विंग कंट्सेटंट बच भी सकता है। एक यूजर ने लिखा भी, ‘दर्शक एविक्ट करे और कंटेस्टेंट नॉमिनेट करे। तब जाकर कुछ फेयर गेम होगा। वरना तो सब देख ही चुके हैं पिछले सीजन में।’



