दुबई: भारतीय टीम से हुई भयंकर बेइज्जती के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से भड़कने का दिखावा कर रहा है। ड्रामा कर रहा है और एशिया कप से हटने की गिदड़ भभकी दे रहा है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम से ऑपरेशन सिंदूर वाले जवाब और हाथ नहीं मिलाने से तिलमिलाए ‘आतंकिस्तान’ ने एशिया कप से हटने की धमकी दी और आईसीसी से रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है। हालांकि, इसमें कोई शक नहीं कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पूरी तरह न्याय करेगा और पाकिस्तान को उल्टे पैर भगा देगा। इस बीच खबरों की मानें तो पाकिस्तान के सिर चढ़े बुखार को पूरी तरह से उतारने के लिए भारत ने कमर कस ली है।
अब भारत पर न्यूक्लियर मिसाइल दागने का सपना देखने वाला मोहसिन नकवी होगा बेइज्जत!
एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी को भी अपने भारत पर न्यूक्लियर मिसाइल दागने वाले बयान पर पछताने की बारी आ गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम 28 सितंबर को चैंपियन बनने के बाद आतंकिस्तानी मंत्री के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेगी। यह किसी भी क्रिकेट संचालन के लिए शर्मनाक स्थिति जेसी होगी। मोहसिन एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष होने के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष भी है।
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेलने को लेकर जो किरकिरी भारतीय क्रिकेट बोर्ड को झेलनी पड़ी थी उसकी भरपाई के लिए मास्टर प्लान तैयार है। भारत किसी भी कीमत पर इसमें कोई मुरव्वत नहीं रखना चाहता है। पाकिस्तान टीम के मैनेजर नावेद चीमा ने भारतीय टीम के खिलाफ खेल भावना का सम्मान नहीं करने की शिकायत की थी। यह भी बड़ा हैरान करने वाला है, जो देश असल में मानवता के खिलाफ काम कर रहा है और आतंकवादियों को पनाह देता है, पैदा करता है वह खेल भावना की बात कर रहा है