नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने करीब 52 साल में पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा है। फाइनल में भले ही जीत की सूत्रधार शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा रही थीं, लेकिन यह खिताब दिलाने का असली श्रेय जेमिमा रोड्रिग्स को है। जेमिमा ने ही अपने जोरदार शतक से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड टारगेट चेज करके टीम इंडिया को फाइनल का टिकट दिलाया था। यह जीत कितनी बड़ी थी, इसका अंदाजा मैच के बाद टीम इंडिया ही नहीं क्रिकेट फैंस के भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जैसी जीत वाले जश्न से लगा सकते हैं। जेमिमा इस जीत के बाद भावुकता में रोने लगी थीं और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिन्हें लेकर विवाद हो गया था। अब वर्ल्ड कप जीत का इतिहास रचने के करीब एक महीने बाद जेमिमा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जेमिमा ने बताया है कि कैसे इस मैच के बाद किसी ने उनका पर्सनल मोबाइल नंबर लीक कर दिया था। जेमिमा फाइनल मुकाबले की तैयारी में जुटी थीं और उनके व्हाट्सएप पर मैसेज की बाढ़ आ गई थी। इससे जेमिमा मानसिक रूप से इतनी पीड़ित हो गई थी कि आखिर में उन्होंने अपना व्हाट्सएप ही डिलीट कर दिया था।
‘हजारों अज्ञात नंबर से आ रहे थे मैसेज’
जेमिमा ने क्रिकबज्ज को दिए इंटरव्यू में कहा,’मैं नहीं जानती कि कैसे मेरा नंबर लोगों के पास पहुंच गया। मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह रही, लेकिन मेरे पास 1000 से ज्यादा व्हाट्सएप मैसेज थे। मैं इसे नहीं झेल पा रही थी। एक तो उस गेम (सेमीफाइनल) में बहुत कुछ हुआ था। मैं उसके ही इमोशन से जूझ रही थी। साथ ही टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ था। मैं फाइनल की तैयारी कर रही थी। हां, मैंने एक पारी खेली। हम जीते। इंडिया फाइनल में था। लेकिन, हमें अभी भी वर्ल्ड कप फाइनल जीतना बाकी था।’
करीबियों को दी जानकारी और डिलीट कर दिया व्हाट्सएप
रोड्रिग्स ने बताया कि इस सिचुएशन से निपटने के लिए उन्होंने अपने फोन से व्हाट्सएप को पूरी तरह हटाने का फैसला लिया। इसकी जानकारी उन्होंने अपने करीबी लोगों को दी ताकि उन्हें पता रहे कि किस तरह जेमिमा से कॉन्टेक्ट करना है। उन्होंने कहा,’यदि मैं अपने फोन के मैसेज नहीं पढ़ रही थी तो भी वह लगातार रिंग हो रहा था। मुझे पता लग रहा था कि लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं और मैं बस फाइनल की तैयारी करना चाहती थी। इसलिए फाइनल खत्म होने तक मैंने अपना व्हाट्सएप इंस्टॉल नहीं किया।’
सोशल मीडिया से भी बनाई दूरी
जेमिमा रोड्रिग्स उन महिला क्रिकेटर्स में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। आप उन्हें क्रिकेट के अलावा भी बहुत सारी एक्टिविटीज करते हुए इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं। लेकिन जेमिमा ने वर्ल्ड कप के दौरान सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी। वे केवल एक पोस्ट-मैच अपडेट ही डाल रही थी। वह फाइनल खत्म होने तक पूरी तरह दुनिया से कट जाना चाहती थीं। वर्ल्ड कप जीतने के बाद जेमिमा ने जब अपना सोशल मीडिया अकाउंट खोला तो देखा कि उनकी फीड पूरी तरह से उनकी सेमीफाइनल वाली पारी और भारत की वर्ल्ड कप में सफलता से भरी हुई थी। उन्होंने कहा,’मैंने ऐसा कभी नहीं देखा था। अब तक भी रेंडम तरीके से इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते ही अचानक मेरा वीडियो या कुछ और वर्ल्ड कप से जुड़ा हुआ सामने आ जाता है या फिर कोई न कोई मेरे बारे में बात कर रहा होता है।’



