Spread the love

सारंगढ़ । काँग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर साहू धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन और परिचय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर से काँग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता चौक से हुई, जहाँ ताराचंद देवांगन अपने काफिले के साथ पहुँचे। वहाँ देवांगन समाज और काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं और आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया। इसके बाद साहू धर्मशाला में स्वागत समारोह आयोजित हुआ, जहाँ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नए जिलाध्यक्ष का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा, “संगठन किसी एक व्यक्ति से नहीं, सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर बनता है। हम सबका दायित्व है कि पार्टी को और अधिक मजबूत करें।”

नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मैं एक साधारण परिवार से हूँ, और पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।” उन्होंने आगे कहा कि वे अकेले नहीं, बल्कि हर कार्यकर्ता पार्टी का जिलाध्यक्ष है, और सब मिलकर संगठन की मजबूती, सक्रियता और राहुल गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का काम करेंगे।