इस्लामाबाद: इजरायल और ईरान में लड़ाई शुरू होने के बाद पाकिस्तान उन देशों में शामिल था, जो मजबूती के साथ तेहरान के पक्ष में खड़े दिखे हैं। पाकिस्तान ने इजरायल के खिलाफ ईरान को भाई और पड़ोसी मुल्क कहकर समर्थन दिया। हालांकि पाकिस्तान का ईरान के पक्ष में ये रूख 12वें दिन बदल गया है। ईरान की ओर से कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमला होते ही पाकिस्तान के सुर बदल गए हैं। पाकिस्तान ने इस हमले के लिए ईरान पर सवाल उठाए हैं और कतर के साथ एकजुटता जताई है।
पाकिस्तान ने अमेरिकी बेस पर ईरानी हमलों के बाद कतर को समर्थन दिया है। शहबाज शरीफ ने कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान के मिसाइल हमलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कतर सरकार और लोगों के साथ एकजुटता जताते हुए पश्चिम एशिया में शांति को बढ़ावा देने के लिए सऊदी अरब के साथ मिलकर काम करने की बात कही है।



