Spread the love

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर सुनिधि चौहान इन दिनों अपने ‘आई एम होम इंडिया टूर’ को लेकर सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं। बीते शनिवार को उनका यह कॉन्‍सर्ट दिल्ली में था, जहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। स्‍टेज पर सुनिध‍ि के साथ बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने स्टेज पर एक स्पेशल परफॉर्मेंस दी। यह जुगलबंदी ऐसी थी कि जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में इसने धूम मचा दी, वहीं अब इंटरनेट पर यूजर्स इसे लूप में देख रहे हैं। फैंस दोनों के डांस और अदाओं के इस कदर दीवाने हो रहे हैं कि उन्‍होंने दोनों की तुलना टेलर स्‍व‍िफ्ट के ‘द एराज टूर’ से करनी शुरू कर दी है।

वैसे तो सुनिधि चौहान के इस शो के कई वीडियो क्‍लिप्‍स वायरल हैं, लेकिन सबसे अध‍िक चर्चा सान्‍या मल्‍होत्रा और उनके डांस की हो रही है। वीडियो क्‍लिप में सान्या ने नीले रंग की आउटफिट पहनी है, जबकि सुनिधि बैंगनी रंग के कपड़ों में परफॉर्म करती दिख रही हैं। दोनों ने सुनिध‍ि के हिट गाने ‘आंख’ पर परफॉर्म किया है।

सान्‍या मल्‍होत्रा के कपड़ों की टेलर स्‍व‍िफ्ट से तुलना

जैसे ही यह वीडियो ऑनलाइन आया, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने Reddit पर एक्साइटमेंट शेयर की। कई यूजर्स ने जहां सान्या मल्‍होत्रा के आउटफिट की तुलना टेलर स्विफ्ट के ‘द एराज टूर’ से की, वहीं कई लोग यह कह रहे हैं कि सान्‍या और सुनिध‍ि बहनें लग रही हैं और दोनों की ऑन स्‍टेज केमिस्‍ट्री जबरदस्‍त है।

लोग बोले- सान्या की एंट्री और ‘आंख’ वाला सेगमेंट शानदार

एक यूजर ने लिखा है, ‘यह शानदार शो दिल्ली को मिला है?? मुझे बहुत जलन हो रही है।’ एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘शानदार परफॉर्मेंस, दोनों साथ में कमाल लगती हैं। भला इस डांस को देखकर कोई शांत कैसे रह सकता है।’ एक अन्‍य ने लिखा, ‘यह रंग सान्या पर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं वहां मौजूद था। शानदार कॉन्सर्ट, जबरदस्त एनर्जी, धमाकेदार गाने। उन्हें 2 घंटे परफॉर्म करना था, लेकिन उन्होंने कम से कम 3.5 घंटे परफॉर्म किया और एक बार भी एनर्जी कम नहीं हुई। सान्या की एंट्री और पूरा ‘आंख’ वाला सेगमेंट शानदार था।’

यूजर ने कहा- सान्‍या और सुन‍िध‍ि, दोनों बहनों जैसी दिखती हैं

एक चौथे यूजर ने लिखा, ‘ये दोनों बहनों जैसी दिखती हैं। मैं स्‍टेडिय में ही था। सुनिधि की एनर्जी कमाल की है। सान्या का आना एक बहुत बड़ा सरप्राइज था! सुनिधि ने आउटफिट बदलने के लिए सिर्फ 5-7 मिनट का ब्रेक लिया और फिर बिना ब्रेक के लगातार हिट गाने गाए।’

सान्‍या मल्‍होत्रा के डांस के दीवाने हुए लोग

वीडियो देखकर सबसे अध‍िक तारीफ सान्‍या मल्‍होत्रा की हो रही है। एक ऐसे ही यूजर ने लिखा है, ‘हे भगवान, सान्या कितनी शानदार डांसर है, कुछ मूव्स तो वह बैकग्राउंड डांसर से भी बेहतर कर रही है। घुंघराले बाल और उस पर ये अदाएं। कमाल हैं।’ एक अन्‍य ने पोस्ट किया, ‘क्या यह सिर्फ मुझे लग रहा है या सान्या की ड्रेस टेलर स्‍व‍िफ्ट जैसी दिख रही है? दो खूबसूरत लड़कियां, इन्‍हें समां बांध दिया।’

सुन‍िध‍ि चौहान का ‘आई एम होम इंडिया टूर’

वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि सुनिधि चौहान ने क्रिसमस की शाम को मुंबई के NESCO सेंटर से ‘आई एम होम इंडिया टूर’ की शुरुआत की है। मुंबई में उनके शो के दौरान, अलीशा चिनॉय ने सरप्राइज एंट्री की थी। ‘मेड इन इंडिया’ फेम अलीशा ने सुनिधि के साथ स्टेज पर परफॉर्म करने की अपनी एक्साइटमेंट को इंस्‍टाग्राम पर भी शेयर किया था। उन्‍होंने लिखा, ‘एक सरप्राइज क्रिसमस गेस्ट अपीयरेंस… पावरहाउस सुनिधि चौहान के साथ… उन्होंने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से समां बांध दिया!!! मैं इस पल को, उन्हें और उनके प्यार को हमेशा याद रखूंगी, लव यू।’

अब जयपुर, चंडीगढ़, समेत इन 8 शहरों में सुन‍िध‍ि का कॉन्‍सर्ट

सुनिध‍ि चौहान मुंबई और दिल्ली के बाद, अब आगे बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, लखनऊ और कोलकाता में लाइव शो करने वाली हैं। महज 13 साल की उम्र में सिंग‍िंग करियर की शुरुआत करने वालीं सुनिध‍ि चौहान को फ‍िम ‘मस्त’ के हिट गाने ‘रुकी रुकी सी जिंदगी’ से शोहरत मिली थी। इसके बाद उन्‍होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए, जिसमें ‘धूम मचाले’, ‘क्रेजी किया रे’ और ‘बीड़ी’ शामिल हैं।