Spread the love

दुर्ग-भिलाई, नववर्ष 2026 के स्वागत को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से मनाने के लिए दुर्ग पुलिस ने जिलेभर में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। होटल, रिसॉर्ट, बार और डीजे संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिले में करीब 600 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो पूरे कार्यक्रम की सतत निगरानी करेंगे।

31 दिसंबर की रात शहर और जिले के अलग-अलग स्थानों पर नववर्ष कार्यक्रम, नाइट पार्टी और मनोरंजन आयोजन किए जाते हैं। इसके साथ ही पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थल और नदियों के किनारे बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ जश्न मनाने पहुंचते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पहले से तैयारी कर ली है।

जिला प्रशासन ने बैठक में होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट और बार संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी लोगों की भीड़ एकत्रित हो, वहां सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।

डीजे संचालकों के साथ अलग हुई बैठक

डीजे संचालकों के साथ अलग से बैठक कर स्पष्ट किया गया कि साउंड सिस्टम का उपयोग केवल अनुमति लेकर, निर्धारित समय और मानकों के अनुसार ही किया जाएगा। किसी भी स्थिति में अश्लील गानों पर प्रतिबंध रहेगा।

यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए होटल और बार संचालकों को पार्किंग स्थल पहले से चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं। हाईवे या सड़क किनारे वाहन पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। पार्किंग स्थलों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा गार्ड की तैनाती अनिवार्य की गई है।

फायर सेफ्टी ऑडिट होगा अनिवार्य

जहां पर पार्टी की व्यवस्था की जाएगी वहां पर सुरक्षा के साथ-साथ अग्नि और विद्युत सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया गया है। होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और बार में शॉर्ट सर्किट की आशंका न रहे, इसके लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही फायर सेफ्टी ऑडिट और इलेक्ट्रिसिटी सेफ्टी ऑडिट कराना अनिवार्य किया गया है।

600 पुलिसकर्मियों की लगाई गई ड्यूटी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में 10 राजपत्रित अधिकारी और 25 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों सहित लगभग 600 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक अनुविभाग में थाना स्तर पर 70 फिक्स चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां उप निरीक्षक या सहायक उप निरीक्षक प्रभारी रहेंगे।

इसके अलावा 45 पेट्रोलिंग वाहन और 9 अतिरिक्त पेट्रोलिंग टीमों की व्यवस्था की गई है। अनुविभागवार 3 महिला पेट्रोलिंग और 3 बाइक पेट्रोलिंग टीम भी तैनात की गई हैं। 7 एडी पार्टी राजपत्रित अधिकारियों के साथ संलग्न रहेंगी।

धार्मिक स्थलों पर भी तैनात होगी पुलिस बल

नववर्ष के दिन जिन धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ रहती है, ऐसे 9 प्रमुख स्थलों को चिह्नांकित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। राजपत्रित अधिकारी अपने-अपने अनुविभाग में लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। वहीं सड़कों पर केक काटने वाले और कार व बाइक पर स्टंट करने वालों के साथ हुड़दंग करने वालों के पर पुलिस तत्काल कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजेगी।