नई दिल्ली: WWE से जुड़ी हालिया अफवाहों को स्टेफनी वेकर ने खारिज कर दिया है, जिन्होंने कहा है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें कोई चोट नहीं लगी है। ये अफवाहें तब फैलनी शुरू हुईं जब 8 सितंबर 2025 को WWE RAW में उनके और आईओ स्काई के बीच होने वाली कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग को अचानक रद्द कर दिया गया था। इस घटना के बाद फैंस ने अटकलें लगाईं कि शायद वेकर को कोई चोट लगी है, जिसकी वजह से वह रिंग में नहीं उतर सकतीं।
स्टेफनी वेकर ने कही ये बातें
एड्रियान हर्नांडेज के साथ एक इंटरव्यू में NXT की पूर्व विमेंस चैंपियन ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ‘मुझे कोई चोट नहीं लगी है।’ वेकर ने यह भी पुष्टि की कि वह अगले सोमवार को होने वाले रॉ के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिससे यह साफ होता है कि वह रेसलपैलूजा से पहले शो में हिस्सा लेंगी।
कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग रद्द होने का कारण साफ नहीं
हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग रद्द होने का असली कारण अभी भी साफ नहीं हो पाया है। खासकर तब जब उस शो में क्रिएटिव टीम की कमान ट्रिपल एच के हाथ में नहीं थी। बहरहाल वेकर के फैंस के लिए यह एक राहत भरी खबर है कि वह पूरी तरह फिट हैं और रेसलपैलूजा में आईओ स्काई से भिड़ने के लिए तैयार हैं।