Spread the love

टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी हो सकती है। जी हां, सब ठीक रहा तो टीवी की आदर्श बहू तुलसी और परिवार को जोड़कर रखने वाला बेटा म‍िहिर वीरानी अब OTT पर वेब सीरीज के रूप में दस्‍तक देने की तैयारी कर रहे हैं। खबर है कि साल 2000 से 2008 तक इस शो के 1,833 एपिसोड के बाद, एकता कपूर अब इस पर एक लिमिटेड सीरीज बनाने की प्‍लानिंग कर रही हैं।

‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर इन दिनों तुलसी और म‍िह‍िर की जोड़ी को लिम‍िटेड सीरीज के तौर पर लाने के लिए जुटी हुई हैं। शो में स्‍मृति ईरानी ने तुलसी वीरानी का किरदार निभाया था, जबकि अमर उपाध्‍याय ने म‍िहिर वीरानी का। सबसे बड़ी बात यह है कि स्‍मृति ईरानी इस सीरीज से पर्दे पर वापसी कर सकती हैं।

तुलसी के किरदार में लौटने के लिए मेहनत कर रही हैं स्‍मृति ईरानी

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पूर्व महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी इस सीरीज में फिर से तुलसी के किरदार में नजर आ सकती हैं। यह भी बताय गया है कि वह इन दिनों किरदार में फिर से ढलने के लिए भरपूर मेहनत कर रही हैं।

उसी घर में, उसी अंदाज में फिर से शूट होगा थीम सॉन्‍ग

‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ का टाइटल थीम सॉन्‍ग भी खासा पॉपुलर रहा है। बताया जाता है कि सीरीज में इस थीम सॉन्ग को फिर से शामिल किया जाएगा। यही नहीं, इसे फिर से उसी तरह, उसी घर में शूट किया जाएगा। यानी तुलसी एक बार फिर घर में घूमते हुए अपने परिवार के सभी सदस्यों से दर्शकों का परिचय करवाएगी।

जून 2025 में सीरीज का ऐलान कर सकती हैं एकता कपूर

एकता कपूर इसी साल जून 2025 में ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरीज को लेकर घोषणा कर सकती हैं। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जब इस बारे में एकता कपूर या उनकी बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स से संपर्क किया गया, तो कोइ्र जवाब नहीं मिला।