भारतीय सिनेमा के ‘महानायक’ अमिताभ बच्चन आज 82 साल की उम्र में भी अपने काम को लेकर बिल्कुल पक्के हैं। इन दिनों वो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 17वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। वहीं कई फिल्में भी उनकी लाइनअप हैं। अमिताभ के लिए ट्विटर वो घर बन चुका है जहां वो आराम फरमाने जरूर पहुंचते हैं। आराम फरमाने का मतलब ये कि उनके लिए ये वैसी जगह है जहां वो दिल का सारा हाल खोलकर रखते हैं। हालांकि, काफी लोग इसे लेकर उनका मजाक उड़ाने से भी बाज नहीं आते। इस बार उन्होंने ट्विटर पर फैन्स को बताया कि आज काम नहीं था।
बिग बी ने अपने 5498वें ट्वीट में लिखा है,’आज काम नहीं था छुट्टी थी, लेकिन संघर्ष चलता रहा।’ बस उनके इतनी सी लिखने की देरी थी कि लोग अपना-अपना विचार लेकर कूद पड़े हैं। कुछ लोगों ने उन्हें अलग-अलग सलाह भी दी है।
‘प्लीज ऐसे पोस्ट मत किया कीजिए, डर लगता है’
एक यूजर ने लिखा- जब तक जीवन है संघर्ष चलते रहना चाहिए, बच्चन सब क्यों हैं ना? एक और ने कहा, ‘सर दी, गुस्ताखी माफ। ऐसे समय पर ऐसा टाइमपास संघर्ष करना चाहिए।’ इसी के साथ यूजर ने एक गेम का वीडियो शेयर किया है। एक और ने कहा- सर, प्लीज़ आप अपना ध्यान रखिए, लेकिन हम आपके लिए प्रार्थना करते हैं। प्लीज ऐसे पोस्ट मत किया कीजिए, डर लगता है। वहीं एक और ने कहा – समझ सकता हूं, आपके लिए घर पे रहना ही सबसे बड़ा संघर्ष है।
अपनी लाचारी पर बोल चुके हैं अमिताभ
इससे पहले भी अमिताभ ने स्ट्रगल को लेकर एक पोस्ट किया था। हाल ही में उन्होंने लिखा था, ‘ ‘जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है। संघर्ष करते रहो।’ कुछ हफ्ते पहले अपने ब्लॉग पर, ‘शोले’ एक्टर ने अपनी बढ़ती उम्र का असर और समय के साथ आ रही लाचारी पर खुलकर बात की थी।
कहा- क्टर ने भी बैठकर पतलून पहनने की सलाह दी
उन्होंने कहा था कि अब वो पर्सनल काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं, जो पहले सबसे आसान था। उन्होंने कहा कि अब उन्हें खुद पैंट पहनने में भी दिक्कत होती है और वो लड़खड़ाने लग जाते हैं। अमिताभ ने बताया था कि अब डॉक्टर ने भी बैठकर पतलून पहनने की सलाह दी है।