धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी, लेकिन 11 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया और 2024 में दोनों अलग हो गए। पर दोनों मिलकर अपनी बेटियों राध्या और मिराया की परवरिश कर रहे हैं। ईशा ने हाल ही में फिर से प्यार पाने और एक्स हसबैंड के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। मालूम हो कि भरत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने नए रिलेशनशिप स्टेटस की पुष्टि की है।
ईशा देओल ने ‘ईटाइम्स’ से बात की। उन्होने स्वीकार किया कि उन्होंने और भरत ने आपसी गिले-शिकवों को भुला दिया है और बेटियों को बेस्ट देने पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भरत और मैं अपनी बेटियों की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं। ये कुछ ऐसा है, जो आप इसलिए चुनते हैं, क्योंकि आप अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं।’
फिलहाल सिंगल हैं ईशा, पर…
ईशा ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में भी बात की और खुलासा किया कि वो फिलहाल ‘सिंगल’ हैं। पर फिर से प्यार में पड़ने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा प्यार में पड़ने में यकीन रखूंगी। प्यार करते रहना चाहिए।’ वो ये भी कहती हैं कि प्यार जरूरी तो है, लेकिन ‘जिंदगी में प्यार और साथ का होना बहुत अच्छा है, हालांकि, यही सबकुछ नहीं है।’
अपनी मां और नानी के गानों पर डांस करती हैं बेटियां
ईशा ने अपनी बेटियों को ‘फिल्मी’ बताते हुए कहा कि वे बॉलीवुड में आने के बारे में सोचने के लिए बहुत छोटी हैं। फिलहाल वो अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं। उन्हें उनके और उनकी नानी हेमा मालिनी के गानों पर डांस करना बहुत पसंद है। वो ‘धूम मचाले’ और ‘दिलबरा’ पर डांस करती हैं। ईशा ने कहा, ‘मेरी बड़ी बेटी को मेरी मां का गाना ‘भूत राजा बाहर आजा’ बहुत पसंद है। हेमा मालिनी ने ही अपनी नातिनों को अपने इस गाने से इंट्रोड्यूस कराया था।
भरत ने नए रिश्ते पर लगाई मुहर
कुछ हफ्ते पहले भरत ने Entrepreneur मेघना लखानी तलरेजा के साथ अपनी फोटो शेयर की थी और लिखा था, ‘मेरे परिवार में आपका स्वागत है।’ साथ में दिल वाला इमोजी बनाया था। मेघना ने भी भरत के साथ फोटो शेयर की और लिखा, ‘हमारा सफर यहीं से शुरू होता है।’