Spread the love

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत की है। अभिषेक शर्मा के साथ यूएई के खिलाफ ओपनिंग करते हुए शुभमन ने 9 गेंद में 20 रनों की तूफानी खेली। शुभमन के बल्लेबाजी की हो रही चर्चा के बीच उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो स्पोर्ट्स नेटवर्क का है। इस वीडियो में शुभमन के साथ एक रैपिड-फायर सेशन को दिखाया गया है, जिसमें उनसे क्रिकेट के साथ पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ सवाल भी पूछे गए, जिसका उन्होंने बहुत ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया।

सबसे पहले शुभमन से उनके बैट के बारे में पूछा गया कि वह अपने साथ कितने बैट रखते हैं। इसके जवाब में शुभमन ने कहा कि वह अपने साथ 9 बैट रखते हैं। इसके अलावा शुभमन से उनके पसंदीदा बैटिंग पार्टनर के बारे में भी पूछा गया, जिसका उन्होंने बहुत ही रोचक जवाब दिया। शुभमन ने कहा, ‘अभिषेक शर्मा एक खिलाड़ी हैं, जिनके साथ मैं जिंदगी भर बैटिंग कर सका हूं।’ बता दें कि अभिषेक शर्मा और शुभमन बचपन से साथ में क्रिकेट खेल रहे हैं। दोनों घरेलू टीम पंजाब से भारतीय टीम में आए हैं।

एबी डिविलियर्स लेना चाहते हैं स्कूप शॉट
सवाल के इसी सिलसिले के बीच उनसे पूछा गया कि वह किसी खिलाड़ी से अगर कोई स्किल लेना चाहे तो वह कौन होंगे। इसके जवाब में शुभमन ने कहा कि वह एबी डिविलियर्स से स्कूप शॉट का स्किल लेना चाहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपने लिए सबसे मुश्किल गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज जेम्स एंडरसन का नाम लिया। साथ ही शुभमन ने साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत को अपने लिए खास पल बताया।
रैपिड फायर सेशन में शुभमन ने अपनी फिटनेस और चीट मील के बारे में खास बातें बताई। शुभमन ने कहा कि वह चीट मील में पैनकेक, बटर चिकन, दाल मखनी और साथ इंडियन फूड खाना पसंद करते हैं। हालांकि, फिटनेस को ध्यान में रखता हुए शुभमन ऐसा बहुत ही कम कर पाते हैं।