Spread the love

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए झटके वाली खबर आ रही है। श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी के मैदान पर वापसी करने वाले थे। इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी दिखने वाले थे। हालांकि अब अय्यर की मैदान पर वापसी टल गई है। उन्हें बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तरफ से अभी तक खेलने की मंजूरी नहीं मिली है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पहले प्लानिंग थी कि अय्यर 30 दिसंबर को बाहर आ जाएंगे, लेकिन अब उन्हें ‘रिटर्न टू प्ले’ (RTP) के लिए कम से कम एक हफ्ता और बिताना होगा।

अय्यर का वजन कम हो गया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अय्यर को पेट में चोट लगी थी। इसकी वजह से उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ी। अय्यर को बैटिंग करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन वजन कम हो गया है। इसकी वजह से उनके शरीर की ताकत कम हो गई है। अब एक हफ्ते पर इसी पर ध्यान दिया जाएगा। चोट की वजह से अय्यर का वजन करीब 6 किलो कम हो गया था। दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज ने कुछ वजन वापस पा लिया है, लेकिन मांसपेशियों में आई कमी के कारण उनकी ताकत अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है।

कई रिस्क नहीं लेना चाहती टीम

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘उनकी बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में चोट लगने के बाद उनका करीब छह किलो वजन कम हो गया था। उन्होंने कुछ वजन वापस पा लिया है, लेकिन मांसपेशियों में आई कमी ने उनकी सामान्य ताकत के स्तर को प्रभावित किया है। मेडिकल टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहती क्योंकि वह वनडे सेटअप में एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनकी पूरी तरह से रिकवरी अभी सबसे ज्यादा जरूरी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों के लिए टीम चुनने से पहले चयनकर्ताओं और प्रबंधन को उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में सूचित किया जाएगा।’