2013 में आई ‘आशिकी 2’ से स्टारडम हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं। वो पिछले साल सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आई थीं। कहा जा रहा है कि इसकी सफलता के बाद अब श्रद्धा ने अपनी फीस बढ़ा ली है और वो काफी सोच-समझकर स्क्रिप्ट फाइनल कर रही हैं। इस बीच ये खबर भी सामने आ रही है कि उन्होंने एकता कपूर की बड़े बजट की थ्रिलर मूवी को ठुकरा दिया, लेकिन अब ‘तुम्बाड’ फेम डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने अफवाहों को खारिज करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।
डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स को इंटरव्यू दिया। उन्होंने बताया कि वो इस वक्त ‘रक्त ब्रह्मांड’ नाम की वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं और इसके बाद ही Ekta Kapoor की फिल्म करेंगे।



