‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का नया एपिसोड सिनेमा, कविता और यादों के उत्सव में बदल गया, जब दिग्गज लेखक-गीतकार जावेद अख्तर और उनके बेटे फरहान अख्तर, होस्ट अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के लिए हॉट सीट पर बैठने आए। हंसी-मजाक, गीतों और दिल को छू लेने वाली बातचीत के बीच, बिग बी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों का एक किस्सा शेयर किया- एक ऐसा किस्सा जिससे जया बच्चन के साथ उनकी प्रेम कहानी भी शुरू हुई।
शो के दौरान, एक महिला दर्शक ने पूछा, ‘सुना है कि जया जी के साथ आपकी प्रेम कहानी जंजीर के सेट पर शुरू हुई और उसके तुरंत बाद आप दोनों ने शादी कर ली। क्या यह सच है?’ मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘यह एक पारिवारिक शो है और इसे ऐसे ही रहने दो। लेकिन चूंकि आपने पूछा है तो मैं स्पष्ट कर दूं कि आप बिल्कुल गलत हैं। जया और मुझे गुड्डी के लिए कास्ट किया गया था। मैंने 10-12 दिन शूटिंग भी की थी। लेकिन ऋषिकेश दा ने सोचा कि मैं अच्छा ऑप्शन नहीं रहूंगा क्योंकि मेरी फिल्म आनंद रिलीज हो रही थी और मैं शायद उस रोल के लिए सही न होऊं। इसलिए उन्होंने धर्मेंद्र को लिया। लेकिन जया और मेरी पहली मुलाकात वहीं हुई थी और आगे क्या हुआ, मैं नहीं बताऊंगा।’
अमिताभ को जया बच्चन की ये खूबी पसंद
फरहान अख्तर उनसे पूछते हैं कि उनकी पत्नी को उनमें कौन सी एक खूबी पसंद नहीं है। बिग बी बताते हैं कि जया बच्चन बहुत ज्यादा ध्यान रखती हैं। वे कहते हैं, ‘उनके लिए मेरी फिल्म की कहानी या फिल्म कोई मायने नहीं रखती। अगर उन्हें कोई खास बात पसंद नहीं आती, तो वे सीधे कह देती हैं।’
‘मेरे अंगने में’ गाने की शूटिंग
उन्होंने कहा, ‘मेरे अंगने में गाने की शूटिंग के दौरान मैंने सोचा कि मुझे उन सभी महिलाओं की तरह तैयार होना चाहिए, जिनके बारे में मैं बता रहा हूं… छोटी, मोटी, नाटी, लंबी। फिल्म में गाना आया, देवी जी उठके निकल गई। उन्हें गाना पसंद नहीं आया और उन्होंने मुझे बहुत डांटा। बोलती हैं, ‘आप ऐसा गाना कैसे कर सकते हैं?’ 15 साल बाद जब मैं इस गाने को परफॉर्म कर रहा था तो हम महिलाओं को गाने में उनकी उपस्थिति के हिसाब से बुलाते थे।’
वो मेरे गाल से लिपस्टिक पोछने में व्यस्त थीं
बिग बी ने आगे कहा, ‘महिलाएं मंच पर आतीं, मेरे साथ डांस करतीं, कुछ गले मिलतीं, कुछ चूमतीं। जब यह छोटा हिस्सा था, तो मैंने उनसे कहा, किसी को मत बुलाओ, मेरे पास पहले से ही एक है। तो मैं उन्हें गोद में उठा लेता था और लाइन थी, ‘गोद में उठा लो, बच्चों का क्या काम है’। माइक वहीं था, तो मुझे लगा कि वो भी कुछ लाइनें बोलेंगी पर वो तो मेरे गालों से लिपस्टिक के निशान पोंछने में व्यस्त थी। हर बीवी की यही आदत होती है।’