Spread the love

टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने 21 साल पहले ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ सीरियल से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने हाल ही में बताया कि बालाजी टेलीफिल्म्स सीरियल छोड़ने के बाद प्रोड्यूसर एकता कपूर ने उनपर मुकदमा दायर कर दिया था। उन्होंने ये केस खुद ही लड़ा था और घर पर कुछ नहीं बताया था। उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है। बरखा ने ये भी कहा कि एकता चाहतीं तो उनका करियर खत्म कर सकती थीं, लेकिन वो पीछे हट गई थीं।