फरहान अख्तर ने 2 साल पहले अगस्त 2023 में ‘डॉन 3’ का ऐलान किया था। रणवीर सिंह को लीड रोल में कास्ट किया और एक अनांउसमेंट टीजर वीडियो भी शेयर किया गया। लेकिन इसके बाद से ही यह फिल्म अधर में लटकी है। पहले कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी के कारण फिल्म छोड़ी, फिर बीते दिनों ‘धुरंधर’ की सुपर सक्सेस के बीच रणवीर सिंह के भी फिल्म से बाहर होने की खबर आई। दो साल पहले जब रणवीर को लीड रोल में कास्ट किया गया, तब शाहरुख खान के फैंस इससे बहुत नाराज हुए थे। लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रणवीर सिंह के बाहर होने के बाद फरहान अख्तर फिर से शाहरुख खान की दर पर पहुंचे हैं। फिल्ममेकर और एक्टर के बीच बातचीत हुई है और शाहरुख खान ने ‘डॉन 3’ में वापसी करने के लिए हामी भर दी है। लेकिन साथ ही एक शर्त भी रखी है।
साल 1978 में रिलीज सलीम-जावेद की कहानी पर बनी ‘डॉन’ में अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया था। यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिर 2006 में फरहान अख्तर ने बतौर डायरेक्टर इसका रीमेक किया, जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे। साल 2011 में शाहरुख खान के साथ ही सीक्वल ‘डॉन 2’ भी रिलीज हुई। अब सब ठीक रहा तो ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान एक बार फिर से अपने आइकॉनिक रोल में वापसी कर सकते हैं।
‘डॉन 3’ के लिए शाहरुख की शर्त- एटली करें फिल्म को डायरेक्ट
‘टेलीचक्कर’ की नई रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान और फरहान अख्तर के बीच ‘डॉन 3’ को लेकर नए सिरे से बात हो रही है। हालांकि, शाहरुख खान ने शर्त रखी है कि वह तभी फिल्म में आएंगे जब ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार को फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया जाएगा। यानी शाहरुख चाहते हैं कि ‘डॉन 3’ को एटली डायरेक्ट करें।
‘जवान’ में शाहरुख और एटली की जोड़ी ने मचाया 1160 करोड़ का धमाल
शाहरुख और एटली की जोड़ी ‘जवान’ से बॉलीवुड को देश में 640.25 करोड़ के नेट कलेक्शन, और 1160 करोड़ के वल्डर्वाइड ग्रॉस कलेक्शन जैसी सफलता का स्वाद चखा चुके हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों KING फिल्म में बिजी शाहरुख खान ‘डॉन फ्रेंचाइज’ के स्केल को बढ़ाना चाहते हैं। साउथ के ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर एटली अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जाहिर है, ‘जवान’ के बाद अगर वह एक बार फिर शाहरुख खान के साथ आते हैं, तो फैंस और दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ेगी। हालांकि, अभी तक कोई फाइनल फैसला नहीं लिया गया है।
रणवीर सिंह ने ‘धुरंधर’ के बाद इसलिए छोड़ी ‘डॉन 3’
इससे पहले, ‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ‘धुरंधर’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद रणवीर सिंह की प्रायोरिटी बदल गई है। वह संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहते हैं। साथ ही, वह अब लगातार गैंगस्टर फिल्मों में नहीं दिखना चाहते, खासकर जब ‘धुरंधर’ पहले से ही उस स्पेस में अपनी खास जगह बना चुकी है।
‘डॉन 3’ में दिखेंगी कृति सेनन! विक्रांत मैसी ने छोड़ा विलेन का रोल
‘डॉन 3’ उन फिल्मों में से है, जिसका बॉलीवुड के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। शुरुआत में, कियारा आडवाणी को रणवीर के अपोजिट कास्ट किया गया था। लेकिन अब उनके प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद कथित तौर पर कृति सेनन को कास्ट किया गया है। इसी तरह फिल्म में विलेन के रोल में पहले विक्रांत मैसी को कास्ट करने की खबरें आई थीं। लेकिन फिर पता चला कि उन्होंने भी फिल्म छोड़ दी है। इसके बाद विजय देवरकोंडा को अप्रोच किया गया, लेकिन बताया जाता है कि उन्होंने भी समय की कमी के कारण ऑफर ठुकरा दिया। अब चर्चा है यह रोल रजत बेदी के पास जा सकता है।



