Spread the love

दिन-ब-दिन AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। हर दिन इसके नफा-नुकसान के चर्चे होते हैं। जहां इससे खूब मनोरंजन भी हो रहा है, वहीं गलत इस्तेमाल भी हो रहा है। अब तो दिग्गज गायकों की आवाज को AI की मदद से क्लोन किया जा रहा है और गानों के नए वर्जन रिलीज किए जा रहे हैं। यह देखकर सिंगर शान भड़क गए हैं और उन्होंने इसे गलत बताया। शान ने ऐसे लोगों को बुरी तरह लताड़ा है, जो AI का इस्तेमाल करके पुराने सिंगर्स की आवाज में गाने बना रहे हैं। साथ ही उन्होंने Gen Z को एक बड़ी सलाह भी दी है।

पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो और गाने वायरल हुए हैं, जिन्हें एआई का इस्तेमाल करके बनाया गया। हाल ही ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक को लोगों ने एआई का इस्तेमाल उसकी वॉइस क्लोनिंग की। और फिर सिंगर किशोर कुमार की आवाज में ‘सैयारा’ का नया गाना बनाकर रिलीज कर दिया। गाना खूब वायरल हुआ और काफी पसंद भी किया गया, पर ‘एआई वॉइस क्लोनिंग’ के इस बढ़ते ट्रेंड ने डर के साथ यह सोचने पर भी मजबूर कर दिया कि आखिर इसकी सीमा क्या है? सिंगर शान ने भी इसे बढ़ते ट्रेंड पर नाराजगी जताई है और इसे ‘क्रूर’ बताया है।

शान बोले- AI से पुराने सिंगर्स की आवाज उनका अपमान है

सिंगर शान ने AI का इस्तेमाल करके जो गाने या वीडियो बनाए जा रहे हैं, वो गुजरे जमाने के कलाकारों-सिंगर्स का अपमान है। लोग उनके साथ ज्यादती कर रहे हैं। उन्होंने ‘एएनआई’ से बातचीत में कहा, ‘मुझे यह एआई बहुत क्रूर लगता है, जब वो ‘ये गाना अगर किशोर दा गाते, ये गाना अगर मोहम्मद रफी गाते’ जैसे गाने बनाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने 40 के दशक, 60 और 80 के दशक में जो गाया, वह बहुत अलग था। इसलिए अगर वे आज गा रहे होते, तो यह फिर से बहुत अलग होता।’

शान ने AI से पुराने कलाकारों की आवाज को क्लोन करने को बताया गलत

सिंगर शान ने आगे कहा, ‘यह गलत है कि आप उस गाने को ऐसा बना देते हैं कि जैसे वो ही उस गाने को गाते। यह जरूरी नहीं है। आप किसी ऐसे व्यक्ति का AI नहीं बना सकते जिसकी सिंगिंग इतनी डायनैमिक रही हो। इसलिए यह गलत है कि आप किसी भी चार गानों की टोन लेकर उससे ढेर सारे ट्रैक और कवर बना लें।’

‘दर्शक नासमझ हैं जो AI की आवाज को असली समझ लेते हैं’

शान ने दर्शकों को ‘नामसमझ’ कहा क्योंकि वो AI की आवाज को असली सिंगर की आवाज समझ लेते हैं। उन्होंने संगीत प्रेमियों से आग्रह किया कि वो ऐसे एआई ट्रैक न सुनें, बल्कि किशोर कुमार के गानों का आनंद लें, जो उन्होंने अपने जमाने में गाए थे। शान बोले, ‘दर्शक कितने नासमझ हैं, जो असली सिंगर्स की तुलना AI से बनी आवाज से कर रहे हैं। मैं सिर्फ ये कह रहा हूं कि उन्हें AI का इस्तेमाल करके ऐसे गाने नहीं बनाने चाहिए। लेकिन आज की नई जनरेशन ने किशोर कुमार की आवाज ‘सैयारा’ जैसे गानों में सुनी है, जो AI से बनाई गई है। ये ठीक नहीं है। उन्हें किशोर कुमार के असली गाने सुनने चाहिए, जो उन्होंने अपने दौर में गाए थे, जो उनकी असली आवाज से निकले थे और उनकी भावनाओं से जुड़े थे। आपको ये AI नहीं सुनना चाहिए।’