भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में फॉलऑन खेलते हुए शाई होप और जॉन कैंपबेल की शतकीय पारी के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में टीम इंडिया के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने सिर्फ 3 विकेट खोकर पहले सेशन में ही पूरा कर लिया। ऐसे में आइए जानते हैं वेस्टइंडीज ने कैसे भारत के आगे घुटने टेके।
वेस्टइंडीज को 7 विकेट मिली हार
भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही कैरेबियाई टीम ने 2-0 से सीरीज भी गंवा दिया। वेस्टइंडीज को मिली इस हार के पीछे मिडिल ऑर्डर में खराब बल्लेबाजी रही। खास तौर से पहली पारी में वेस्टइंडीज बुरी तरह से लड़खड़ाई थी।
शाई होप बल्लेबाजी में किया कमाल
वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाजी में शाई होप ने दमदार पारी खेली। फॉलोऑन का पीछा करते होप ने 103 रनों का योगदान दिया। शाई होप ने बल्लेबाजी के दौरान जॉन कैंपबेल का भी बेहतरीन साथ मिला, लेकिन निचलेक्रम की बैटिंग मजबूत नहीं होने के कारण टीम को करारी हार झेलनी पड़ी।
जॉन कैंपबेल ने भी वेस्टइंडीज के लिए लगाया शतक
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैंपबेल ने भी दमदार शतकीय पारी खेली। जॉन कैंपबेल ने 199 गेंद में 115 रन बनाए। उनकी इस शतकीय पारी के बदौलत ही वेस्टइंडीज की टीम ने मैच को अंतिम दिन तक ले जाने में सफल रही। हालांकि, उनका ये शतक भी हार नहीं टाल पाया।