Spread the love

भारत और पाकिस्तान की जंग के बीच मध्य प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की छुटि्टयों पर रोक लगा दी गई है, जो छुट्‌टी पर हैं उन्हें वापस ड्यूटी पर आने के लिए कहा गया है। वहीं जो पुलिस अधिकारी, कर्मचारी छुट्‌टी पर जाने के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें मना किया जा रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर डीजीपी कैलाश मकवाना ने शुक्रवार को सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और रेंज आईजी, एडीजी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग की है।

डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी जिलों के पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों के साथ पुलिस अफसरों को अफवाहों से बचाव के लिए फोकस कर काम करने को कहा है। बताया जाता है कि इस बैठक में सघन चेकिंग, हर वक्त अलर्ट मोड पर रहने और छोटी से छोटी सूचना पर एक्शन लेने के निर्देश अफसरों को दिए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने को कहा जा रहा है।

सायरन का सिस्टम बनाने के निर्देश

सभी जिलों में सायरन बजाने का सिस्टम ठीक रखने और पुलिस और प्रशासन के अफसरों के बीच समन्वय बनाकर काम करने पर भी फोकस करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

डॉक्टर्स की छुटि्टयों पर भी लगेगी रोक, खाद्य, तेल की उपलब्धता रखने के निर्देश इसके पहले शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाईलेवल मीटिंग की है। इस मीटिंग में तनाव के हालातों के बीच सभी तरह की सेवाओं को दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है। खाद्य पदार्थों, पेट्रोल, डीजल और अन्य आवश्यक सेवाओं को पूरी तरह बहाल रखने के निर्देश भी अफसरों को दिए हैं। बताया जाता है कि पुलिस की तरह डॉक्टर्स की छुटि्टयां भी निरस्त की जा सकती हैं।