Spread the love

मुंबई: मुंबई के कप्तान और भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का मानना है कि युवा बल्लेबाज सरफराज खान को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए इंडिया ए टीम के एक्सपोजर टूर की कोई जरूरत नहीं है। ठाकुर के अनुसार, सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर सीधे भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं। सरफराज खान ने 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में हुए मैच के बाद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने भारत के लिए कुल छह टेस्ट मैच खेले हैं। हाल ही में उन्हें साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए चुनी गई इंडिया ए टीम से भी बाहर रखा गया था।

इंडिया ए की जरूरत नहीं

रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर से पहले शार्दुल ठाकुर ने कहा, ‘आजकल, इंडिया ए टीम के लिए चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को देखते हैं जिन्हें वे भविष्य के इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार करना चाहते हैं।’ ठाकुर ने स्पष्ट किया, ‘सरफराज को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए इंडिया ए गेम की जरूरत नहीं है। अगर वह फिर से रन बनाना शुरू कर देते हैं, तो वह सीधे टेस्ट सीरीज में भी खेल सकते हैं।’

चोट से वापसी और भरोसा

मुंबई ने अपना पहला मैच जम्मू और कश्मीर के खिलाफ 35 रनों से जीता था। इस मैच में सरफराज ने 42 और 32 रन की उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। ठाकुर ने सरफराज का समर्थन करते हुए कहा, ‘वह चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। लेकिन चोटिल होने से पहले उन्होंने बुची बाबू ट्रॉफी में दो-तीन शतक बनाए थे।’ उन्होंने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ उनके दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट का भी जिक्र किया। ठाकुर ने सरफराज को एक सीनियर और खास खिलाड़ी बताया, जो मुश्किल परिस्थितियों में हमेशा प्रदर्शन करते हैं।

दबाव में बड़ी पारी खेलने की क्षमता

ठाकुर ने सरफराज की बल्लेबाजी की खासियत बताते हुए कहा, ‘उनके पास 200-250 जैसे बड़े स्कोर हैं और ये पारियां तब आईं जब टीम की शुरुआत में ही दो या तीन विकेट गिर चुके थे। दबाव में इस तरह की पारी खेलने के लिए आपके अंदर कुछ खास होना चाहिए। वह उन खास खिलाड़ियों में से एक हैं जो कभी भी प्रदर्शन करने और बड़े स्कोर बनाने में निराश नहीं करते।’ मुंबई का अगला मुकाबला छत्तीसगढ़ के खिलाफ घर पर है।