नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स से संजू सैमसन की जुड़ने की खबरें काफी तेज चल रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ट्रेड डील पक्की हो गई है। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स जानें की खबरों के बीच संजू सैमसन का बर्थडे आया है। सैमसन आज यानी 11 नवंबर को 31 साल के हो गए हैं। संजू के जन्मदिन पर चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें विश भी किया है। सीएसके ने सोशस मीडिया पर संजू सैमसन के लिए खास पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’संजू, तुम्हें ढेर सारी शक्ति मिले! तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’
संजू सैमसन के ट्रेड डील से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी
दोनों फ्रेंचाइजियों (टीमों) ने आधिकारिक तौर पर इस ट्रेड डील की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसकी डिटेल्स 15 नवंबर के आसपास सामने आ सकती हैं, जब खिलाड़ियों की रिटेनशन लिस्ट जारी होंगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने यह प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईपीएल प्लेयर नियमों के मुताबिक, किसी भी ट्रेड (खिलाड़ी की अदला-बदली) को औपचारिक रूप देने में 48 घंटे लगते हैं। इस अदला-बदली के आधिकारिक और पूरा होने में दो दिन का समय लग सकता है।
राजस्थान को बदले में मिलेंगे रविंद्र जडेजा और सैम करन
राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स से संजू सैमसन के बदले स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और सैम करन मिलेंगे। जडेजा पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। उनकी घर वापसी हो रही है।



