Spread the love

बॉलीवुड ने पर्दे पर जितनी प्रेम कहानियां दिखलाई हैं, कमोबेश उतनी ही सिनेमा की दुनिया में एक्‍टर्स के बीच भी रही हैं। सितारों की जिंदगी, उनके लव अफेयर्स और विवादों के कारण खूब सुर्ख‍ियां बटोरती हैं। लेकिन इन सब में संजय दत्त ऐसा नाम हैं, जिनका जीवन, प्‍यार, तकरार और विवादों से भरा पड़ा है। पिता सुनील दत्त की फिल्‍म ‘रॉकी’ से 1981 में संजय दत्त ने डेब्यू किया और रातों-रात स्‍टार बन गए। डेब्‍यू फिल्‍म की एक्‍ट्रेस टीना मुनीम से उन्‍हें इश्‍क हुआ। लेकिन फिर टीना का अफेयर राजेश खन्ना से हो गया। ड्रग्‍स की लत और एक्‍ट्रेस की राजेश खन्ना संग नजदीकियों के कारण संजय दत्त और टीना मुनीम का रिश्‍ता टूट गया। लेकिन यह वो वक्‍त था, जब गुस्‍से से लाल संजय दत्त एक बार राजेश खन्‍ना से भ‍िड़ने सीधे महबूब स्टूडियो पहुंच गए थे।