साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने ‘द फैमिली मैन’ के निर्माता राज निदिमोरु से तमिलनाडु के कोयंबटूर में सद्गुरु के ईशा योग सेंटर में गुपचुप शादी की, जिसमें कपल के सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। उन्होंने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस सिंपल सी शादी में सामंथा ने लाल रंग की साड़ी पहनी है और सात फेरों की 5 तस्वीरें शेयर की हैं।
सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु संग शादी करने के बाद सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटोज शेयर की हैं। पहली तस्वीर में राज उनकी उंगली में अंगूठी पहना रहे हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 1-12-2025।
सामंथा और राज ने कोयंबटूर में की शादी
सामंथा के हाथों पर रची राज के नाम की मेहंदी
कौन हैं राज निदिमोरु?
राज निदिमोरु को ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज से पॉपुलैरिटी मिली थी। उन्होंने Krishna Dasarakothapalli के साथ मिलकर इसे क्रिएट किया था। दोनों Raj & DK से फेमस हैं। दोनों ने ‘फर्जी’, ‘सिटाडेल: हनी बनी’ और ‘गन्स एंड गुलाब्स’ भी बनाया है। इसके अलावा दोनों ने ’99’, ‘शोर इन द सिटी’, ‘गो गोवा गोन’, ‘हैप्पी एंडिंग’, ‘ए जेंटलमैन’ का डायरेक्शन किया है। 2018 की ‘स्त्री’ भी लिखा है।
राज निदिमोरु की एक्स वाइफ
राज की भी एक शादी हो चुकी है। इनकी वाइफ की नाम श्यामली डे है। साल 2022 में इनका तलाक हो गया था। पहली शादी से राज को कोई बच्चा नहीं है।
टूटी थी 4 साल की शादी
सामंथा की बात करें तो साल 2010 में Ye Maaya Chesave फिल्म के बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की थी। साल 2017 में गोवा में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दो बार शादी हुई। साल 2011 में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सरनेम से ‘अक्किनेनी’ हटा लिया था, जिसके बाद तलाक की चर्चा होने लगी। फिर इसी साल उन्होंने डिवॉर्स का ऐलान किया।
नागा चैतन्य की दूसरी शादी
तलाक के बाद नागा चैतन्य का नाम शोभिता धुलिपाला से जुड़ने लगा। दो साल की डेटिंग के बाद साल 2024 में इन्होंने भी शादी कर ली।



