Spread the love

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने जीत के साथ अपने अभियान को शुरू किया है। टीम इंडिया का पहला मैच यूएई के साथ था। इस मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की। इसके बाद अब टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को भिड़ना है। टूर्नामेंट का यह सबसे बड़ा मैच होगा। यही कारण है कि अभी से बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है। खास तौर से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इस मैच के लिए कुछ भी बोल रहे हैं।

ऐसा ही एक बयान तनवीर अहमद ने दिया है। तनवीर अहमद ने कहा है कि भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के सैम अयूब जसप्रीत बुमराह को सिक्स लगाएंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि सैम अयूब प्रतिभान खिलाड़ी हैं, लेकिन बुमराह की बात की जाए तो वह मौजूदा समय में दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज हैं। उनकी स्पीड और सटीक यॉर्कर के आगे बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी पानी मांगता नजर आया है। ऐसे में सैम अयूब को लेकर तनवीर अहमद पहले से जो ये दावा कर रहे हैं कि वह बुमराह को सिक्स मारेंगे ये पूरी तरह गीदड़ भभकी है।