Spread the love

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (KKR) के बीच IPL मैच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड स्टार्स और स्टार किड का जमावड़ा लगा। शाहिद कपूर, मीरा कपूर, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, नव्या नवेली और सलमान खान के भतीजे निर्वाण खान जैसी हस्तियां स्टैंड से चीयर करने पहुंचीं। KKR के खिलाफ MI की शानदार जीत के बाद निर्वाण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Naveli Nanda और Salman Khan के भतीजे निर्वाण खान नजर आ रहे हैं। दोनों साथ में स्टेडियम से बाहर निकलते हैं। जब कार में बैठने की बारी आती है तो निर्वाण खुद नव्या के लिए दरवाजा खोलते हैं। इस काम के लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है।