Spread the love

‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड देखने को मिलेगा क्योंकि रियलिटी शो ग्रैंड फिनाले से बस एक हफ्ता दूर है। वीकेंड का वार एपिसोड सितारों से भरपूर होने वाला है क्योंकि माधुरी दीक्षित, माही विज, पार्थ समथान, ऋषिता कोठारी और आशीष चंचलानी शो की शोभा बढ़ाएंगे। हालांकि, इससे पहले शो में एक चौंकाने वाला एलिमिनेशन देखने को मिलेगा। मेकर्स ने आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें होस्ट सलमान खान टास्क के दौरान तान्या मित्तल को शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने के लिए अशनूर कौर को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।

प्रोमो में, सलमान खान अशनूर कौर की क्लास लेते हैं और कहते हैं, ‘बिग बॉस के घर में अशनूर किसी के ऊपर हाथ उठाना, किसी को चोट पहुंचाना अच्छा नहीं है।’ अशनूर तुरंत अपने व्यवहार के लिए माफी मांगती है। हालांकि, सलमान आगे कहते हैं, ‘इनका आक्रामकता इस स्तर का था के इन्होंने जान बुझकर वो लकड़ी के तख्ते को पूरी ताकत के साथ घुमाया और यह बहुत स्पष्ट था कि यह जानबूझकर और गुस्से से भरा था।’

अशनूर कौर हुईं घर से बेघर

अशनूर ने कहा कि उनका तान्या को मारने या चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था और यह गलती से हो गया। सलमान बीच में ही टोकते हैं और कहते हैं, ‘ये लग गई, लग गई क्या? आपने यूं निकाला है, और यूं मारा है।’ फिर वह समझाते हैं कि कुछ खास नियम हैं जिनका पालन करना जरूरी है और इसके लिए एक्शन लिया जा रहा है। जिससे बाकी घरवाले पूरी तरह से चौंक जाते हैं। प्रोमो यहीं खत्म होता है। प्रोमो का अंत अशनूर के रोने के साथ होता है। ये खबर भी पक्की है कि तान्या मित्तल को मारने के कारण अशनूर को घर से बेघर कर दिया गया है।

गौरव को भी सलमान ने सुनाया

इतना ही नहीं, प्रोमो में वो गौरव को भी काफी सुनाते हैं। वो कहते हैं कि बिग बॉस जैसे शो में गौरव के होने से शो की बेइज्जती है। वो कहते हैं, ‘अगर ये इनकी पर्सनैलिटी है तो मैं दाग देना चाहूंगा और गेम है तो हैट्स ऑफ।’

घर में बचे केवल 5 सदस्य

खबरों के मुताबिक, अशनूर कौर के अलावा शहबाज बदेशा भी शो से बाहर हो गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा को कम वोट मिलने के कारण बाहर होना पड़ेगा। इसी के साथ, अब घर में केवल पांच सदस्य बच गए हैं। अमल मलिक, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल।