नई दिल्ली: पाकिस्तान के ऑलराउंडर और टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने बीते 23 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्राई सीरीज के चौथे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है। रावलपिंडी में खेला गया वो मैच सलमान अली आगा का 2025 में 54वां इंटरनेशनल मैच था। इससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच एक कैलेंडर ईयर में किसी खिलाड़ी ने नहीं खेले हैं।
सलमान आगा ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के सलमान आगा ने 26 साल पुराना भारत के राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सलमान आगा से पहले एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था। उन्होंने 1999 में भारत के लिए 53 मैच खेले थे। हालांकि, सलमान आगा अब उनसे आगे निकल गए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने साल 2000 में और भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 2007 में 53-53 इंटरनेशनल मैच खेले थे। सलमान आगा अब उनसे भी आगे निकल गए हैं।
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 69 रन से हराया
ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऐसे में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। बाबर आजम ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट सिकंदर रजा ने लिए।
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 69 रन से हराया
ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऐसे में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। बाबर आजम ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट सिकंदर रजा ने लिए।



