Spread the love

नई दिल्ली: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन को लेकर बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा मैच के बाद होने वाली बातचीत के लिए नहीं आए। संजय मांजरेकर पोस्ट मैच के बातचीत को संभाल रहे थे। क्रिकेट में मुकाबला 
क्या हाथ नहीं मिलाने पर होगा एक्शन?
इस मैच से जुड़ा दूसरा बवाल भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा हैंडशेक नहीं करना का है। भारतीय टीम ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था और अपने ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। इस मामले को लेकर भी पाकिस्तान में खूब हल्ला मचा हुआ है। दरअसल भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों और आर्म्ड फोर्स के सम्मान के लिए ऐसा किया। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा भी कि ये जीत उन फैमिली के लिए जिन्हें आतंकियों ने पहलगाम में बेरहमी से हत्या कर दी थी।


खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन होता है। इसमें हारने और जीतने वाली दोनों टीमों के कप्तान मैच का संक्षिप्त में विषलेशन बताते हैं, ताकि ये पता चल सके हैं मैच में कौन सी टीम ने कैसा प्रदर्शन किया है और कहां किससे क्या चूक हुई है।

भारत और पाकिस्तान मैच के बाद भी ऐसा ही होना था, लेकिन सलमान अली आगा पोस्ट मैच के लिए नहीं आए। ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या सलमान आगा पर कोई कार्रवाई की जाएग। क्योंकि उन्होंने जो किया वह खेल भावना से अलग एक तरह से टूर्नामेंट की अवहेलना माना जा सकता है। हालांकि, मैच रेफरी और टूर्नामेंट ऑफिशियल की तरफ से अभी तक ऐसा कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल की इस पर नजर जरूर होगी।

वहीं हाथ मिलाने के नियम की बात करें तो आईसीसी में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। मैच के बाद या पहले खिलाड़ी एक-दूसरे से हैंडशेक करने के लिए बाध्य नहीं हैं। यह सिर्फ एक ट्रेडिशन के तौर पर और खेल भावना से जुड़ा हुआ है, जिसे मानना अनिवार्य नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया पर हाथ नहीं मिलाने को लेकर किसी तरह की कोई संभावना नहीं है।