Spread the love

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट आज यानी 10 अक्टूबर से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार बैटिंग करते हुए दमदार शतक ठोका। लेकिन, युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ऐसा करने से सिर्फ 13 रन से चूक गए। सुदर्शन अपना पहला टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ते-जड़ते रह गए। उनको अब अपने मेडिन टेस्ट सेंचुरी के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

87 रन बनाकर आउट हुए साई सुदर्शन

23 साल के साई सुदर्शन धीरे-धीरे अपने पहले टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन, फिर वेस्टइंडीज के उपकप्तान जोमेल वारिकेन की जादुई गेंद ने साई का पहला टेस्ट शतक जड़ने का सपना तोड़ दिया। दरअसल, 69वां ओवर वेस्टइंडीज की तरफ से जोमेल वारिकन डाल रहे थे। उनके ओवर की तीसरी बॉल पर साई सुदर्शन स्ट्राइक पर थे। वारिकेन की गेंद पड़ने के बाद तेजी से अंदर आई और साई सुदर्शन पूरी तरह से बीट हो गए। सुदर्शन के पीछे वाले पैड पर गेंद लगी।

इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। इसके बाद साई सुदर्शन ने डीआरएस लिया। लेकिन, उसका कोई फायदा नहीं हुआ। गेंद सीधा जाकर स्टंप्स पर लग रही थी। बता दें कि साई सुदर्शन 165 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए।