नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता है। हालांकि 20 नवंबर का दिन ज्यादा ही खास है। इसी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में किसी बल्लेबाज ने 30 हजार रनों का आंकड़ा छुआ था। सचिन तेंदुलकर ने 2009 में यह कारनामा किया था। श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर थी। अहमदाबाद में सीरीज के पहले टेस्ट का आखिरी दिन था। सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 30000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।
एक रन लेकर 30 हजार तक पहुंचे
भारत की दूसरी पारी का 44वां ओवर चल रहा था। चनाका वेलेगेदरा की गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर खेलकर सचिन ने एक रन लिया। यह उनका 30000वां रन था। 30 हजार रनों में 12777 टेस्ट, 17178 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल के थे। सचिन ने भारत के लिए 2006 में एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। 30 हजार रन तक पहुंचने में सचिन के बल्ले से 88 शतकीय पारियां भी निकली थी।
34357 रनों के साथ रिटायर हुए सचिन
सचिन तेंदुलकर ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 664 मैचों के अपने करियर में उन्होंने 34357 रन बनाए। इसमें 100 शतक और 164 फिफ्टी शामिल हैं। संन्यास के 12 साल बाद भी कोई खिलाड़ी सचिन के आसपास भी नहीं पहुंचा है। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं। 594 मैचों के करियर में उन्होंने 28016 रन बनाए। 553 मैचों में 27673 रनों के साथ विराट कोहली लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
अहमदाबाद टेस्ट रहा था ड्रॉ
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए उस अहमदाबाद टेस्ट में रनों की बरसात देखने को मिली थी। पहली पारी में राहुल द्रविड़ के 177 और महेंद्र सिंह धोनी के 110 रनों की मदद से भारत ने बोर्ड पर 426 रन टांग दिए। जवाब में श्रीलंका ने 7 विकेट पर 760 रन बना लिए थे। महेला जयवर्धने ने 275 रनों की पारी खेली। प्रसन्ना जयवर्धने ने 154 जबकि तिलकरत्ने दिलशान ने 112 रन बनाए। दूसरी पारी में गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए शतक लगाया। टीम ने 4 विकेट पर 412 रन ठोक दिए थे।



