कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की हार के बाद सभी की निगाहें अब 5 मैच की टी20 सीरीज पर लगी हुई हैं। साथ ही चर्चा शुरू हो गई है टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म की, जो पिछली 11 पारी में महज 100 रन ही खाते में जोड़ पाए हैं। हालांकि इस दौरान टीम इंडिया को उनकी कप्तानी में खासी सफलता हासिल हुई है। टीम लगातार अजेय है और एशिया कप का खिताब भी पाकिस्तान को हराकर जीता है। लेकिन बल्ले से सूर्या के सफल नहीं होने को खासी तवज्जो दी जा रही है। यह चर्चा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के जबरदस्त खेल व आखिरी मुकाबले में विराट कोहली के भी रिकॉर्ड पारी खेलने से और तेज हो गई है। हालांकि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर सूर्या के आक्रामक बल्लेबाजी स्टाइल की तरफदारी की है, लेकिन इससे भी सवाल कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब खुद सूर्या ने भी इन सवालों का जवाब दिया है।
‘मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रहा हूं’
कैनबरा में 29 अक्टूबर को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी फॉर्म पर पूछे जा रहे सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा,’मेरे ख्याल से मैं वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूं। ऐसा नहीं है कि पहले मैं कड़ी मेहनत नहीं करता था। मैंने यह पहले भी किया है। घर पर और यहां (ऑस्ट्रेलिया में) मैंने कुछ बढ़िया (ट्रेनिंग) सेशन किए हैं, जो बेहद अहम है। रन तो आखिरकार बन ही जाएंगे, लेकिन टीम के लक्ष्य की दिशा में कड़ी मेहनत करना ज्यादा महत्वपूर्ण है।’उन्होंने कहा,’टीम आपसे अलग-अलग परिस्थितियों में क्या चाहती है, इस पर मैं एक समय में एक मैच के लिए ही ध्यान दूंगा। अगर यह क्लिक हो जाता है तो यह अच्छी बात होगी।’
कप्तान बनते ही फॉर्म चली गई सूर्या की
सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) की फॉर्म पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी मिलने के साथ ही खराब हो गई थी। इसे कप्तानी का दबाव कहिए या कुछ और, लेकिन टीम का नेतृत्व मिलने के बाद खेली 20 पारियों में सूर्या केवल 330 रन ही खाते में जोड़ सके हैं। पिछले महीने खेले गए एशिया कप के दौरान तो उनकी तकनीक को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे, जब तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स ने भी उनकी बल्लेबाजी में लूपहोल तलाश लिए। हालांकि इस बीच खेली गई इंडियन प्रीमियर लीग में सूर्या की फॉर्म मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते समय खराब नहीं दिखी थी। सूर्या ने IPL 2025 में 167.90 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 16 पारी में 717 रन का आंकड़ा हासिल किया था।
कोच को नहीं है सूर्या की फॉर्म की चिंता
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) ने हालांकि कप्तान सूर्या की फॉर्म को लेकर चिंता को बेकार की बात बताया है। उन्होंने जियोहॉटस्टार के साथ बातचीत में कहा,’ईमानदारी से कहूं, सूर्या की बैटिंग फॉर्म मेरे लिए चिंता की बात नहीं है, क्योंकि हम अपने ड्रेसिंग रूम में एक बेहद आक्रामक रुख का टेंपलेट तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सूर्या के लिए 30 गेंद में 40 रन बनाना और आलोचना से बचना बेहद आसान है, लेकिन हमने मिलकर तय किया है कि वे अपने आक्रामक रुख को बरकरार रखते हुए फेल भी हो जाएंगे तो यह हमें स्वीकार होगा।’



