नई दिल्ली: रोमन रेंस के WWE में वापसी की खबर आ रही है। लगभग 67 दिन हो गए हैं जब रोमन रेंस आखिरी बार WWE में दिखे थे। पिछली बार उन्हें फैंस ने तब देखा था, जब रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस और पॉल हेमैन का सामना करने के लिए एरीना में धावा बोला था। दुर्भाग्य से द विजनरी और उनके नए टीममेट ब्रॉन ब्रेकर के क्रूर हमले के बाद वह जमीन पर लेटे हुए थे। तब से फैंस सोच रहे हैं कि रेंस कब लौटेंगे। अब डेव मेल्टजर ने एक अपडेट दिया है जिससे उनके फैंस खुश हो सकते हैं। मेल्टजर के अनुसार रोमन रेंस समरस्लैम को बिल्ड करने के लिए वापस आएंगे।
रोमन रेंस को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
डेव मेल्टजर ने X पर एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मैंने आखिरी बार सुना है कि वह समरस्लैम को बिल्ड करने के लिए वापस आ रहे हैं।’ इससे पता चलता है कि WWE ने समरस्लैम के लिए रोमन रेंस के लिए कुछ बड़ा प्लान किया है। फिलहाल, सभी को इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या होता है।