रोहित शर्मा के नाम पर भले ही टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से अविश्वसनीय रिकॉर्ड दर्ज नहीं हैं, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट यानी वनडे और टी20 के वे बेताज बादशाह हैं। यह बात उनके इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड से भी साबित होती है, जिसमें उनके नाम पर वनडे में तीन दोहरे शतक के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए आज तक के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड शामिल है। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में अपना सबसे तेज शतक आज ही के दिन यानी 22 दिसंबर, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बनाया था। श्रीलंका को एक ही दौरे पर दूसरी बार रोहित शर्मा के बल्ले का ऐसा ‘अमानवीय’ रूप देखने को मजबूर होना पड़ा था, जो महज 9 दिन पहले यानी 13 दिसंबर को वनडे में उनके बल्ले से निकले तीसरे दोहरे शतक का शिकार बन चुकी थी। रोहित शर्मा ने इंदौर में महज 35 गेंद में शतक बनाया था, जो उस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक था। रोहित से महज 2 महीने पहले ही साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंद में शतक बनाया था, जिसकी रोहित ने इस मैच में बराबरी कर ली थी।
12 चौके और 10 छक्के लगाए थे पारी में
इंदौर में टी20I सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग दी थी। विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे थे। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ओपनिंग की। दोनों ने बल्ले से जमकर घमासान मचाया और ओपनिंग में 12.4 ओवर में ही 165 रन की पार्टनरशिप कर दी। यह पार्टनरशिप रोहित के आउट होने से टूटी थी, जो महज 43 गेंद में 118 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के लगाए थे। केएल राहुल ने 89 रन बनाए। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में श्रीलंका 17.4 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई थी। युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर इसमें अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी, जिसे अगले मैच में जीत के साथ ही 3-0 से क्लीन स्वीप में बदल दिया गया था।
7 साल बाद टूटा था रोहित-मिलर का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा और डेविड मिलर के सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक के रिकॉर्ड की बराबरी श्रीलंकाई मूल के एस. विक्रमसेखरा ने 2019 में की थी, जब उन्होंने चेक रिपब्लिक के लिए तुर्की के खिलाफ 35 गेंद में टी20 शतक ठोका था। इसके बाद 2023 में नेपाल के कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ हांगझू में 34 गेंद में शतक ठोककर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था। हालांकि टेस्ट मैच खेलने वाले किसी देश के प्लेयर को रोहित-मिलर का रिकॉर्ड तोड़ने में 7 साल लगे थे। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने साल 2024 में नैरोबी में गाम्बिया के खिलाफ मैच में 33 गेंद में शतक ठोका था।



