बलरामपुर (बिलासपुर), बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के धनेशपुर से आश्रित ग्राम छुराकोना तक करीब 3 किलोमीटर लंबी डामर और सीसी सड़क निर्माण के तुरंत बाद उखड़ने लगी है। प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत करीब 1 करोड़ 91 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बन रही है।
हालत यह है कि सड़क पर झाड़ू लगाने भर से ही डामर और गिट्टी उखड़कर ढेर हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क न तो बरसात झेल पाएगी और न ही लंबे समय तक सामान्य आवाजाही के लायक रहेगी।
कार्यपालन अभियंता गोपाल सिंह सिदार का कहना है कि निर्माण कार्य में कोई अनियमितता नहीं हो रही है। निर्धारित माप-दंड के अनुरूप में काम किया जा रहा है। उस पर हमारी ही गाड़ियां चल रही है। जिसके कारण कुछ-कुछ जगहों में गिट्टी उखड़ा हुआ है।
काम में अंत में सही कर दिया जाएगा। मार्च महीने तक सड़क निर्माण का काम पूरा हो जाएगा।
बाहरी लेबर-मुंशी के भरोसे चल रहा काम- ग्रामीण
दरअसल, निर्माण कार्य मैसर्स एलसी कटरे, मिशन रोड, राताखार, कोरबा एजेंसी को सौंपा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार मौके पर कभी नहीं आते और काम पूरी तरह बाहरी लेबर-मुंशी के भरोसे चल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि जो सड़क पैरों की हल्की रगड़ भी नहीं झेल पा रही, वह पहाड़ी इलाके की बारिश और भारी वाहनों का दबाव कैसे सह पाएगी। उनका आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों की खुलकर अनदेखी की जा रही है।
निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप
घटिया किस्म की बालू, 60 एमएम गिट्टी के स्थान पर निम्न गुणवत्ता की सामग्री, सीमेंट में स्टोन डस्ट की अधिक मात्रा और स्तरहीन रेत का उपयोग किया जा रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने जताई नाराजगी
कुसमी नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत ने कहा कि मैं मौके पर गया था। डामर को हाथ से उखाड़ने पर उखड़ जा रहा था। पूरी तरह लिपामोती वाला काम किया गया है। ऐसे में ग्रामीणों में भी नाराजगी है। ग्रामीणों के विरोध करने पर उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई।
सड़क की हालत खराब- सरपंच संघ अध्यक्ष
कुसमी ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष संतोष इंजीनियर का कहना है कि प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत सड़क निर्माण किया जा रहा है। सरपंचों से मिली जानकारी के बाद मैंने मौके निरीक्षण किया था। सड़क की हालत खराब है।



