नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का यह 18वां सीजन है। इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को पटखनी दी थी। वहीं उसका दूसरा मुकाबला अब इस लीग के सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है। आरसीबी का सीएसके के के बीच यह मैच 28 मार्च को खेला जाएगा।