भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट क्रिकेट सहित इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। हाल ही में अश्विन और उनकी पिछले सीजन की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने आ गए थे। मुद्दा साउथ अफ्रीका के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का था, जिन्हें बेबी एबी भी कहा जाता है।
दरअसल, अश्विन ने यूट्यूब पर कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी की चोट के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर डेवाल्ड ब्रेविस को साइन करने के लिए अतिरिक्त भुगतान किया था। आईपीएल के नियम के अनुसार ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस पर प्रशंसकों की तीखी प्रतिक्रिया आई तो सीएसके को एक सार्वजनिक बयान जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उसने अपने बयान में कहा कि यह करार आईपीएल नियमों के अनुरूप था।
2009 में आईपीएल डेब्यू करने वाले अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा- खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों के लिए मेरा समय आज से शुरू हो रहा है। उनके इस बयान से माना जा रहा है कि वह दुनियाभर की अन्य लीगों में खेलने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा- इतने सालों से मिली शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और सबसे जरूरी और बीसीसीआई का, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं। अश्विन ने अपने बयान में न तो एमएस धोनी का नाम लिया और न ही किसी फ्रेंचाइजी की बात की।