Spread the love

भोजपुरी एक्टर और राजनेता रवि किशन ने साल 1993 में प्रीति शुक्ला से शादी की थी। इनके चार बच्चे हैं, एक बेटा और तीन बेटियां। उनकी बड़ी बेटी तनिष्का शुक्ला मार्केटिंग की दुनिया में हैं। दूसरी बेटी रीवा किशन अपने पापा के नक्शेकदम पर चल रही हैं और एक्ट्रेस हैं। लेकिन तीसरी बेटी इशिता शुक्ला ने अलग ही राह पकड़ी। वो देश की सेवा करना चाहती थीं। उन्होंने NCC ज्वॉइन की। वो स्नाइपर बनना चाहती हैं।

Ravi Kishan ने शुभांकर मिश्रा को इंटरव्यू दिया था। उनसे पूछा गया था कि नेता लोग अपने बच्चों को फौज में नहीं भेजते, खाली बात करते हैं, आपकी बिटिया अग्निवीर बनी! इस पर उन्होंने ईमानदारी से जवाब दिया, ‘मैं भी भेजना नहीं चाहता था। झूठ क्यों बोलूं। ये खुद ही उनका फैसला था। मैंने कहा कि क्यों? ये बहुत मुश्किल है। गर्मी में तुम NCC कैडेट बनोगी, 3 साल दिल्ली में रहोगी… स्नाइपर बनना है… मैंने क्यों? तो उसने बोला, ‘आप क्यों कुर्ता पहनकर, बैग लेकर पार्लियामेंट जाते हो? बस इसके बाद मैं शांत हो गया और बोला, जाओ।’