पिछले साल सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हुई थी। इसमें साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी थीं। साउथ के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने फिल्म का निर्देशन किया था। करीब 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका नहीं कर पाई थी। कुछ समय बाद एआर मुरुगदास ने इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। सलमान के सेट पर लेट आने की बात भी कही थी, जिसके बाद सुपरस्टार ने भी पलटवार किया था। अब रश्मिका ने भी फिल्म को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
रश्मिका मंदाना ने ‘सिकंदर’ फिल्म को लेकर कहा कि वो स्क्रिप्ट में जैसी थी, वैसी बन नहीं पाई। तेलुगु पत्रकार प्रेमा से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए। उन्होंने कहा, ‘सिकंदर, मुझे मुरुगादॉस सर से हुई बातचीत याद है। बेशक बाद में जो हुआ वो बहुतअलग था… लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो वो वाकई काफी अलग स्क्रिप्ट थी।’एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘आमतौर पर फिल्मों में ऐसा ही होता है। जब आप कुछ सुनते हैं तो वो एक कहानी होती है जिसे आपने सुना होता है, लेकिन फिल्म बनने के दौरान, कलाकारों की एक्टिंग, एडिटिंग और रिलीज के समय के अनुसार चीजें बदलती रहती हैं। ये बहुत आम बात है। सिकंदर के साथ भी ऐसा ही हुआ।’
लोगों ने कहा- भाई की एक्टिंग सुस्त थी
रश्मिका के पुराने क्लिप ने एक बार फिर से ’सिकंदर’ को लेकर हुई बहस छेड़ दी है। लोग कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘कौन परवाह करता है, केमिस्ट्री तो बिल्कुल भी नहीं थी।’ दूसरे ने बोला, ‘इस आपदा को कुछ भी नहीं बचा सकता था… भाई की एक्टिंग सुस्त थी और वो बिल्कुल उदासीन लग रहे थे… और ऊपर से वे बाप-बेटी की जोड़ी जैसे लग रहे थे। साथ ही ‘लग जा गले’ की वो घटिया रीमेक भी थी। ये फिल्म तो शुरू से ही बर्बाद थी।’



