अमेरिकी रैपर सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स पर संगीन आरोपों में मुकदमा चल रहा है। मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीन डिडी को लेकर ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिन पर यकीन करना किसी भी फैन के लिए मुश्किल है। सेक्स ट्रैफिकिंग और रैकेटियरिंग जैसे संगीन अरोपों को झेल रहे रैपर को लेकर अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की सहेली ने गवाही दी है। सीन डिडी की एक्स गर्लफ्रेंड कैसी वेंचुरा की सहेली केरी मॉर्गन ने दावा किया है कि रैपर ने उनका गला घोंटने की कोशिश की और चुप रहने के लिए 30 हजार डॉलर यानी करीब 25 लाख रुपये भी दिए।
सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स पर केरी के ये आराप तब लगे हैं, जब पहले ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कैसी वेंचुरा ने दावा किया था कि रैपर ने उन पर कई बार हमला किया। केरी मॉर्गन ने सोमवार को कोर्ट में गवाही दी और खुलासा किया कि 2018 में आर एंड बी सिंगर के कैलिफोर्निया स्थित हॉलीवुड हिल्स वाले घर में उनके साथ यह घटना घटी थी। केरी ने बताया कि रैपर ने उनका गला घोंटा और हैंगर से मारा। इतना ही नहीं, चुप कराने के लिए सीन डिडी ने केरी को 30,000 अमेरिकी डॉलर भी दिए।



