‘धुरंधर’ के मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का तीसरा गाना ‘गहरा हुआ’ रिलीज कर दिया है, जिसने पहले से ही गूंज रहे साउंडट्रैक में एक परत जोड़ दी है। अरिजीत सिंह का गाया गया यह रोमांटिक गाना ‘इश्क जलाकर’ के बाद आया है।
‘गहरा हुआ’ एक खूबसूरत सॉन्ग है। अरिजीत सिंह की बेजोड़ आवाज हर सुर में जान फूंकती है, यह गाना दर्शकों को रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के बीच की केमेस्ट्री को भी जबरदस्त तरीके से दिखा रहा है। लग ही नहीं रहा कि सारा रणवीर से 20 साल छोटी हैं। यह ट्रैक प्यार और रोमांस को दिखाता है। इसकी धुन इसे देर रात की ड्राइव, धीमी बातचीत और एक-दूसरे के प्यार में डूबे दो लोगों के बीच की केमेस्ट्री दिखाता है। साउंडट्रैक भी जबरदस्त है।
रणवीर और सारा की केमेस्ट्री
इससे पहले एक प्रमोशनल इवेंट में, रणवीर सिंह अपनी को-एक्टर सारा अर्जुन की तारीफ किए बिना नहीं रह सके, जिनकी फिल्म ‘धुरंधर’ ने इंडस्ट्री में चर्चा बटोरनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, ‘सारा वाकई कमाल की हैं। आप जानते ही हैं कि कुछ लोग बचपन से ही कमाल के होते हैं, बिल्कुल हॉलीवुड की डकोटा फैनिंग की तरह।’
रणवीर ने की सारा की तारीफ
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह आपकी खूबी है कि आपने हजारों लोगों को पछाड़कर यह रोल हासिल किया। ऐसा लगता है जैसे उन्होंने इससे पहले 50 फ़िल्में की हैं। एक इंसान और एक कलाकार के तौर पर आप बेहद टैलेंटेड हैं। आप उन बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं जिनके साथ मैंने स्क्रीन शेयर की है। आप मुझे और भी बेहतर दिखाती हैं, और इसके लिए मैं आपका तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि यह आपकी पहली फिल्म है।’
‘धुरंधर’ रिलीज डेट
आदित्य धर की निर्देशित, लिखित और बनाई ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार भी हैं। अपनी मनोरंजक कहानी, बेहतरीन कलाकारों और दिल को छू लेने वाले साउंडट्रैक के साथ ‘धुरंधर’ साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक बनने की ओर जा रही है। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



