Spread the love

नई दिल्ली: WWE नाइट ऑफ चैंपियंस 2025 में बड़े उलटफेर की उम्मीद है। यह इवेंट रियाद, सऊदी अरब में होगा। यहां कई बड़े मुकाबले होंगे और SummerSlam के लिए कहानी आगे बढ़ेगी। रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स, किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे। विजेता को WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा। असुका और जेड कार्गिल, क्वीन ऑफ द रिंग के फाइनल में लड़ेंगी। जीतने वाली महिला को SummerSlam में टॉप महिला चैंपियनशिप के लिए मुकाबला मिलेगा। WWE में कुछ रेसलर्स के किरदार बदल सकते हैं। कुछ हील बन सकते हैं। इससे WWE की कहानियों में नया मोड़ आएगा। उनमें असुका और रैंडी ऑर्टन का नाम शामिल है।

असुका बन सकती हैं हील

असुका 2025 में WWE में एक अजीब स्थिति में हैं। 16 जून को वापसी के बाद उन्होंने क्वीन ऑफ द रिंग के फाइनल में जगह बनाई है। डैमेज CTRL ग्रुप अब साथ नहीं है, क्योंकि असुका चोटिल थीं। वह कायरी सेन और इयो स्काई के साथ काम कर सकती हैं, लेकिन यह भी हो सकता है कि वह इयो स्काई के खिलाफ हो जाएं।