Spread the love

राणा नायडू लौट आया है। पहली नजर में जहां वह शांत दिख रहा है, बीवी नैना के साथ सुकून के पल बिता रहा है। लेकिन अगले ही पल वह आंधी बनकर दुश्‍मनों पर टूट पड़ा है। राणा दग्‍गुबाती, वेंकटेश और सुरवीन चावला स्‍टाररर सुपरहिट वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ के सीजन 2 का टीजर ऐसा ही है। 1 मिनट 21 सेकेंड के टीजर में हमें खतरनाक और खूंखार एक्‍शन की झलक मिलती है। हड्ड‍ियां टूट रही हैं, गोलियां दागी जा रही हैं। और सबसे खास, अर्जुन रामपाल की जबरदस्‍त एंट्री दिख रही है।

एक दिन पहले करण अंशुमान, सुपर्णा वर्मा और अभय चोपड़ा के डायरेक्‍शन में बनी ‘राणा नायडू सीजन 2’ की रिलीज डेट का ऐलान हुआ था। तब OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix ने इसकी घोषणा करते हुए कैप्‍शन में लिखा था, ‘जब बात परिवार की हो, राणा हर लाइन क्रॉस करेगा।’ अब टीजर देखकर यह बात सच होती दिख रही है।

‘राणा नायडू 2’ के टीजर में क्‍या है

‘राणा नायडू सीजन 2’ के टीजर की शुरुआत एक विमान के अंदर होती है। नैना यानी सुरवीन चावला अपने पति राणा (राणा दग्‍गुबाती) से कहती है कि वह बीते कुछ दिनों से बदला-बदला सा लग रहा है। वह रेगुलर पति की तरह शांत और सामान्‍य जिंदगी जी रहा है। नैना कहती है कि अब घर पहुंचकर ‘डैड’ वाली चीजें करो। बच्‍चे खुश होंगे और मैं भी। बस इसी पल से टीजर का फ्लेवर और कलेवर दोनों बदल जाता है।

‘राणा नायडू सीजन 2’ कास्‍ट

दो साल पहले 2023 में ‘राणा नायडू’ का पहला सीजन रिलीज हुआ था। तब शो के कंटेंट और बाप-बेटे के अजीब से रिश्‍ते पर बनी इस सीरीज की खूब सराहना भी हुई थी और आलोचना भी। अब नए सीजन को लेकर फैंस एक्‍साइटेड हैं। खासकर अर्जुन रामपाल की एंट्री को लेकर, जो शो में नया मसालेदार तड़का का काम करने वाले हैं। ‘राणा नायडू 2’ में राणा दग्‍गुबाती, वेंकटेश, सुरवीन चावला और अर्जुन रामपाल के साथ कीर्ति खरबंदा, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी और डिनो मोरिया भी दिखेंगे।