एक्टर राम कपूर ने हाल ही जो आपत्तिजनक कमेंट किए, उसके कारण उनकी खूब किरकिरी हो रही है। यहां तक कि उनके शो ‘मिस्त्री’ के प्रमोशन से भी एक्टर को हटा दिया गया। अब ‘अनुपमा’ फेम सुधांशु पांडे ने इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने राम कपूर के कमेंट पर पूरी टीवी इंडस्ट्री की ओर से माफी मांगी है। साथ ही कहा कि राम कपूर ने जो कहा, वह उनके मानसिक असंतुलन की ओर इशारा करता है।
मालूम हो कि राम कपूर ने हाल ही अपने नए शो ‘मिस्त्री’ के प्रमोशन के दौरान कुछ आपत्तिजनक और भद्दे कमेंट किए थे। बताया जा रहा है कि राम ने शो की मार्केटिंग टीम के एक मेल एक्जीक्यूटिव को किस करने की भी बात कही। वहीं, काम के प्रेशर को लेकर बात करते हुए राम कपूर ने कहा था कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था जैसे गैंगरेप हुआ हो।