Spread the love

जयपुर : राजधानी जयपुर के आयकर अपीलीय अधिकरण में बीते दिनों हुआ घूसकांड सूर्खियों में है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए एडवोकेट राजेंद्र सिंह सिसोदिया की एक डायरी बड़ा ही राजदार बनी है। इस डायरी से सीबीआई के सामने बड़े खुलासे सामने आए है। इसके अलावा सीबीआई ने गिरफ्तार किए ज्यूडिशयल मेंबर के डिलीट हुए मोबाइल चैट को भी रिकवर करवाया है। जिससे सारी चीज साफ हो जाएगी। अब सीबीआई गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने जा रही है।

रिकवर हुए मोबाइल चैट अब खोलेंगे काले राज

बीते दिनों सीबीआई ने 25 नवंबर को एडवोकेट राजेंद्र सिंह सिसोदिया को साढे 5 लाख रुपए की रिश्वत के बाद गिरफ्तार किया था। इस मामले में फिर ज्यूडिशयल मेंबर सीता लक्ष्मी और कमलेश राठौड़ को भी गिरफ्तार किया गया। इस दौरान सीता लक्ष्मी की तलाशी में केस और कीमती साड़ियां मिली है। इसके अलावा अफसरों के लेनदेन को लेकर सीबीआई ने मोबाइल चैट को भी रिकवर करवाया। अब इस मोबाइल चैट से कई हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। अब 2 दिसंबर तक आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है, जहां उन्हें आमने-सामने बिठाकर मोबाइल चैट के माध्यम से हाथ आए सबूत के आधार पर दोबारा पूछताछ की जाएगी।

सीबीआई की कार्रवाई को लेकर यूं चला घटनाक्रम

हैरान कर देने वाले इस मामले में सीबीआई ने सबसे पहले 25 नवंबर 2025 को पहली कार्रवाई की। इस कार्रवाई में सीबीआई ने एडवोकेट राजेंद्र सिसोदिया को साढ़े 5 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया, जहां उनके कब्जे से एक डायरी मिली, जहां अफसरों से लेनदेन को लेकर कई जानकारियां सामने आई। इसके इसके अगले दिन ही सीबीआई ने आयकर अपीलीय अधिकरण की ज्यूडिशयल मेंबर डॉ. एस सीता लक्ष्मी को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से सीबीआई को सरकारी गाड़ी में 30 लाख रुपए नगद बरामद हुए। इसके अलावा कई महंगी साड़ियां और गहने भी बरामद हुए। इसके बाद दूसरे ज्यूडिशयल मेंबर कमलेश राठौड़ को भी गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों पर करोड़ों रुपए की रिश्वत और कमीशन लेने का आरोप है। इन आरोपियों ने अपने रिश्वत से आयकर अपील अधिकरण को हजारों करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया हैं।