‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके साउथ के फेमस फिल्ममेकर एसएस राजामौली इन दिनों सुर्खियों में हैं। अपनी अपकमिंग मूवी ‘वाराणसी टू द वर्ल्ड’ को लेकर। ऐतिहासिकता और पौराणिकता से प्रेरित इस फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे हैं। हाल ही में हैदराबाद में टाइटल, टीजर और फर्स्ट लुक जारी हुआ। अब राजामौली के एक बयान की काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा है कि पौराणिक प्रतीकों से भरी फिल्मों के बावजूद वो धार्मिक हिंदू नहीं हैं। वो खुद को नास्तिक मानते हैं, जो हिंदू धर्म का पालन करते हैं। उनका दावा है कि ये हिंदू धर्म से पहले का है।
एसएस राजामौली ने इवेंट में स्पष्ट किया कि बिजली की खराबी के कारण ‘वाराणसी टू द वर्ल्ड’ के टीजर के कुछ हिस्से ऑनलाइन लीक हो गए, जिसका अनावरण उनकी टीम प्रोग्राम में करने वाली थी। उन्होंने टीजर फुटेज को ड्रोन से रिकॉर्ड करने का आरोप भी लगाया। ड्रोन को तकनीकी जांच के लिए पहले से ही वहां चलाया जा रहा था।
भगवान हनुमान को ठहराया जिम्मेदार
राजामौली इससे काफी निराश नजर आए। जब वे स्टेज पर आए, तब उन्होंने तेलुगू भाषा में बात करते हुए कहा, ‘ये मेरे लिए इमोशनल मोमेंट है। मैं ईश्वर में यकीन नहीं करता हूं। मेरे पिताजी आए और कहा कि भगवान हनुमान पीछे से सब संभाल लेंगे। क्या वो ऐसे ही संभालते हैं… ये सोचकर मुझे गुस्सा आ रहा है। मेरी बीवी भी भगवान हनुमान की भक्त है। वो ऐसे बिहेव करती है, जैसे वो उनके दोस्त हों और उनसे बातें करती हैं। मुझे उनपर भी गुस्सा आया।’
‘अगर आप धर्म को लें, तो मैं भी हिंदू नहीं हूं’
इससे पहले राजामौली ने साल 2022 में ‘बियॉन्ड फेस्ट’ में कहा था, ‘बहुत से लोग सोचते हैं कि हिंदू धर्म एक धर्म है, ये वर्तमान संदर्भ में है। लेकिन हिंदू धर्म से पहले, हिंदू धर्म एक धर्म था। ये ‘वे ऑफ लाइफ’ है। ये दर्शन है। अगर आप धर्म को लें, तो मैं भी हिंदू नहीं हूं। लेकिन अगर आप धर्मा को लें, तो मैं पूरी तरह से हिंदू हूं। मैं फिल्म (आरआरआर) में जो दिखा रहा हूं, वो वास्तव में एक जीवन पद्धति है, जो कई सदियों और युगों से चली आ रही है।’



