वॉशिंगटन: भारत ने उन तमाम रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में संवेदनशील परमाणु स्थलों पर बमबारी की गई थी। लेकिन सोशल मीडिया पर कई एक्सपर्ट्स बार बार दावे कर रहे हैं कि किराना हिल्स को निशाना बनाया गया है, जहां पाकिस्तान ने अपने कुछ परमाणु वारहेड्स रखे थे या फिर जहां पाकिस्तान का न्यूक्लियर ठिकाना है। दावा किया जा रहा है कि भारत की बमबारी के बाद रेडियोएक्टिव रिसाव शुरू हो गया है और अमेरिका ने रेडिएशन की जांच करने वाले अपने एक विमान को उस साइट पर भेजा है। अब अमेरिका का भी इसपर बयान आ गया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने इन आरोपों पर पहली बार बयान दिया है।
दरअसल, 12 मई को एक प्रेस ब्रीफिंग में बोलते हुए भारत के एयर ऑपरेशन के महानिदेशक एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा था कि "हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है।" उसी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा था कि "हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में परमाणु प्रतिष्ठान हैं। हमें इसकी जानकारी नहीं थी।" उन्होंने जिस अंदाज में ये बात कही थी, उससे सोशल मीडिया को और एक्टिव कर दिया।



