Spread the love

राधिका आप्टे को ऐसे माहौल में अपने बच्चे को बड़ा करने में डर लग रहा है जहां हिंसा चरम पर है। एक्ट्रेस ने भारतीय सिनेमा और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर हावी हो रहे हिंसक कंटेंट के बारे में खुलकर बात की है। द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक बातचीत में, एक्ट्रेस ने कहा कि मनोरंजन के रूप में पेश की जा रही हिंसा की लहर उन्हें बेहद परेशान कर रही है। वो हाल ही में मां बनने के बाद कुछ समय के लिए काम से ब्रेक पर थीं।

राधिका आप्टे ने कहा, ‘मैं बेहद परेशान हूं और मुझे यह खुलकर कहना होगा… मैं इस समय मनोरंजन के नाम पर बेची जा रही हिंसा से बहुत दुखी हूं। मैं अपने बच्चे को ऐसी दुनिया में नहीं पालना चाहती जहां यह मनोरंजन हो। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती।’ उन्होंने आज के पर्दे पर दिखाई जा रही क्रूरता को ‘बेहद विचलित करने वाला’ भी कहा।

राधिका आप्टे को हिंसक सीन्स से दिक्कत

उन्होंने तर्क दिया कि फिल्ममेकर खामखां अपनी सीमाएं पार कर रहे हैं और भयावह सीन्स को कहानी कहने का जरिया समझ रहे हैं। राधिका ने कहा, ‘अगर मैं किसी ऐसे व्यक्ति की कहानी बताना चाहती हूं जो लोगों के टुकड़े-टुकड़े कर देता है, तो मुझे काटने और उनके किए जा रहे भयानक चीजों को देखने की जरूरत नहीं है। यह कहानी कहना नहीं है। मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। समाज पर इसका प्रभाव बहुत व्यापक है और मुझे यह बेहद दुखद लगता है कि यही बिक रहा है।’

फिल्ममेकर्स को दिया सुझाव

राधिका ने सुझाव दिया कि महामारी के बाद इंडस्ट्री में कहानी के बजाय तमाशे पर अधिक जोर दिया जा रहा है, जहां केवल सनसनी फैलाने की बात हो रही है। कैरेक्टर और कहानी के लिए जानी जाने वाली राधिका ने इस बात पर जोर दिया कि क्रिएटर्स को ये बात समझनी चाहिए।