फैसलाबाद: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को एकतरफा अंदाज में अपने नाम कर लिया। फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले गए मैच को साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से अपने नाम किया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 269 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 59 गेंद रहे मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। 3 मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहले ही ओवर में फखर जमां के रूप में बड़ा झटका लगा। वह खाता भी नहीं खोल पाए। फखर को आउट करने वाले नांद्रे बर्गर ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी चलता कर दिया। बाबर ने 11 जबकि रिजवान ने 4 रन बनाए। 22 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद सईम आयूब और सलमान आगा ने पाकिस्तान की पारी को संभाला। दोनों ने टीम को 100 के पार पहुंचाया और अपने अपने अर्धशतक पूरे किए।
डिकॉक ने ठोका तूफानी शतक
पाकिस्तान को क्विंटन डिकॉक और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस की जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 71 गेंदों पर 81 रनों की साझेदारी हुई। डिकॉक इस सीरीज से संन्यास के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। प्रीटोरियस अर्धशतक लगाने से चूक गए। 40 गेंद पर 46 रन बनाकर वह मोहम्मद वसीम जूनियर का शिकार बने।



